गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2022-23 में खरीदीं 15 जमीनें, कंपनी को 27500 करोड़ रुपये के सेल्स रेवेन्यू की उम्मीद
घरों की मजबूत मांग के बीच गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) में अभी तक 15 जमीन यानी भूखंडों का अधिग्रहण किया है. कंपनी को इन जमीनों के जरिए 27,500 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व (Sales Revenue) की उम्मीद है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2022-23 में खरीदीं 15 जमीनें, कंपनी को 27500 करोड़ रुपये के सेल्स रेवेन्यू की उम्मीद (Reuters)
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2022-23 में खरीदीं 15 जमीनें, कंपनी को 27500 करोड़ रुपये के सेल्स रेवेन्यू की उम्मीद (Reuters)
घरों की मजबूत मांग के बीच गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) में अभी तक 15 जमीन यानी भूखंडों का अधिग्रहण किया है. कंपनी को इन जमीनों के जरिए 27,500 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व (Sales Revenue) की उम्मीद है. कंपनी अपने नए प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए मार्च तक और जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रही है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा जमीनों का अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष में राजस्व के लिहाज से कम से कम 30,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा. ये चालू वित्त वर्ष के लिए तय लक्ष्य का दोगुना है. कंपनी जमीनों का अधिग्रहण सीधी खरीद या भू-स्वामियों के साथ संयुक्त उद्यम के रूप में कर रही है.
गोदरेज के लिए कारोबारी विकास के लिहाज से शानदार रही तिमाही
गोदरेज ने कहा, ‘‘हम पिछली तिमाही से बहुत खुश हैं. ऑपरेशन्स के लिहाज से ये काफी शानदार तिमाही रही. हमारे लिए कारोबार के विकास के दृष्टि से हमारे लिए ये एक असाधारण तिमाही रही.’’ बताते चलें कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक कुल 2.34 वर्ग फुट की बिक्री योग्य एरिया वाले 15 नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं. इनका अनुमानित बुकिंग अमाउंट 27,500 करोड़ रुपये हैं.
दिल्ली, मुंबई, पुणे में शुरू किए 9 नए प्रोजेक्ट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने तीसरी तिमाही में ही दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में 9 नए प्रोजोक्ट्स जोड़े हैं. इनकी अनुमानित बिक्री बुकिंग 23,050 करोड़ रुपये है. कंपनी के पास भारी नकदी है. ऐसे में वे सीधे तौर ज्यादा जमीन के टुकड़े खरीद रहे हैं. हालांकि, गोदरेज ने कहा कि कंपनी के प्रोजेक्ट्स के संयुक्त विकास के लिए कई भू-स्वामियों के साथ बातचीत चल रही है.
3 तिमाहियों में 77 प्रतिशत बढ़ी बिक्री बुकिंग
बताते चलें कि गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग पहली तीन तिमाहियों में 77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि घरों की भारी मांग के चलते चालू वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 10,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर जाने की उम्मीद है.
भाषा इनपुट्स के साथ
03:33 PM IST