गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई में खरीदी 18.6 एकड़ जमीन, प्रीमियम रेजिडेंशियल अपार्टमेंट से करेगी ₹7000 करोड़ की कमाई
Godrej Properties: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों को बताया कि इस परियोजना में 37.2 लाख वर्गफुट एरिया विकसित करने की संभावना है और लगभग 7,000 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद है.
रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए मुंबई में खरीदी 18.6 एकड़ जमीन. (Reuters)
रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए मुंबई में खरीदी 18.6 एकड़ जमीन. (Reuters)
Godrej Properties: गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd) ने अनेक सुविधाओं वाली प्रीमियम रेजिडेंशियल अपार्टमेंट (Premium Residential Apartments) डेवलप करने के लिए मुंबई के कांदिवली में 18.6 एकड़ जमीन खरीदी है. कंपनी को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट से उसे 7,000 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व प्राप्त होगा.
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों को बताया कि इस परियोजना में 37.2 लाख वर्गफुट एरिया विकसित करने की संभावना है और लगभग 7,000 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- LIC ने करोड़ों पॉलिसीधारकों को दिया तोहफा! शुरू की WhatsApp सर्विस, मिलेगी ये सुविधा
कंपनी की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में एक होगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इस प्रोजेक्ट में मुख्य रूप से प्रीमियम रेजिडेंशियल अपार्टमेंट और जरूरी रिटेल स्पेस (Retail Spaces) होंगे. यह कंपनी की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में से एक होगी और मुंबई के वेस्टर्स सबअर्ब्स में कंपनी की मौजूदगी को मजबूती करेगी.
कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में यह उसकी 8वीं प्रोजेक्ट है और इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में जोड़ी गई कई परियोजनाओं के जरिए उसका कुल बुकिंग वैल्यू लगभग 16,500 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Bharat Bond ETF: निवेश के लिए खुली भारत बॉन्ड ETF की चौथी किस्त, 8 दिसंबर तक पैसा लगाने मौका, जानिए सबकुछ
इस प्रोजेक्ट से कंपनी की बढ़ेगी हिस्सेदारी
गोदरेज प्रॉपर्टीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर मोहित मल्होत्रा ने कहा, इस प्रोजेक्ट से अगले कुछ वर्षों में मुंबई के बाजार में हमारी हिस्सेदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह महत्वपूर्ण रियल एस्टेट बाजारों में अपनी पैठ बढ़ाने की हमारी रणनीति के अनुरूप है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:34 PM IST