साउथ दिल्ली में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू करेगी गैलेक्सी और सवासडी ग्रुप, 1000 करोड़ रुपये का होगा इन्वेस्टमेंट
रियल एस्टेट डेवलपर गैलेक्सी और सवासडी ग्रुप (Galaxy and Sawasdee Group) मिलकर दक्षिण दिल्ली में एक बेहतरीन आवासीय परियोजना (Residential Project) विकसित करने की तैयारी में है.
(Source: Freepik)
(Source: Freepik)
रियल एस्टेट डेवलपर गैलेक्सी और सवासडी ग्रुप (Galaxy and Sawasdee Group) मिलकर दक्षिण दिल्ली में एक बेहतरीन आवासीय परियोजना (Residential Project) विकसित करने की तैयारी में है. प्रोजेक्ट की योजना बना ली गई है, इस पर लगभग 1000 करोड़ के निवेश की घोषणा की गई है. सवासडी और गैलेक्सी समूह कई जगहों पर परियोजनाएं पहले से विकसित कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से पुरानी दिल्ली, रोहिणी और पश्चिम विहार शामिल है. समूह नोएडा के सेक्टर-63 में एक मेगा रिटेल और वाणिज्यिक गंतव्य का भी निर्माण कर रहा है. नई परियोजना से सैकडों की संख्या में रोजगार के अवसर भी बनेंगे.
प्रोजेक्ट को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स
गैलेक्सी और सवासडी ग्रुप के निदेशक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में विस्तार योजनाओं की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. दिल्ली में आधुनिक निर्माण की काफी संभावनाएं हैं और लोग विशेष रूप से विलासिता में निवेश करने में प्रसन्न हैं. दक्षिणी दिल्ली शुरु से ही लोगों की पहली पसंद रही है. हमेशा से विलासिता और फैशन का प्रतीक रही है, जहां आबादी का बड़ा हिस्सा एचएनआई का है. दिल्ली स्थित अपनी अन्य परियोजनाओं में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
1000 करोड़ रुपये का होगा निवेश
उन्होंने बताया कि समय पर डिलीवरी, गुणवत्तापूर्ण निर्माण, नवीन डिजाइन, विस्तार पर ध्यान और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के प्रति गैलेक्सी ग्रुप के दृष्टिकोण ने रियल एस्टेट क्षेत्र में अग्रणी डेवलपर्स में से एक के रूप में प्रतिष्ठा दिलाई है. अद्वितीय विकास प्रदान करने के जुनून ने बहुत ही कम समय में ग्राहकों का विश्वास हासिल करने में सक्षम बनाया है.
TRENDING NOW
इस विशेष परियोजना के लॉन्च के साथ, समूह का लक्ष्य लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट में नए मानक स्थापित करना है. गैलेक्सी और सवासडी समूह दक्षिण दिल्ली में आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:56 PM IST