World Cup Special Train: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए कंफर्म टिकट की टेंशन दूर, रेलवे ने चलाई दो स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
World Cup Final Special Trains: विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. जानिए रूट्स और टाइम टेबल.
World Cup Final Special Trains: विश्वकप 2023 के फाइनल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व विजेता बनने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने होगी. इस मैच को देखने के लिए देश और विदेश से क्रिकेट फैंस मैदान पर पहुंचने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी स्टेडियम में मैच देखेंगे. मैच से पहले फ्लाइट्स के टिकटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. ऐसे में रेलवे द्वारा वर्ल्ड कप के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है.
World Cup Final Special Trains: CSMT-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक वर्ल्ड कप फाइनल के लिए CSMT-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (01153) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 18 नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे रवाना होगी. ये गाड़ी अगले दिन यानी सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वापसी में अहमदाबाद- छत्रपति शिवाजी महाराज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (01154) अहमदाबाद से 20 नवंबर 2023 को रात 01.44 बजे प्रस्थान होगी. ये ट्रेन सुबह 10.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
World Cup Final Special Trains: बांद्रा टर्मिनस- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09001) 18 नवंबर 2023 यानी शनिवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से रात 11.45 बजे रवाना होगी. ट्रेन वर्ल्ड कप फाइनल के दिन यानी रविवार 19 नवंबर को सुबह 07.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन (09002) सोमवार को अहमदाबाद से सोमवार 20 नवंबर को सुबह चार बजे रवाना होगी. ट्रेन दोपहर 12.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेनें बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाद, सूरत और वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी.
TRENDING NOW
ट्रेन संख्या 01153/01154 दोनों तरफ ट्रेन दादर, ठाणे , वसई रोड, सूरत, वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी. CSMT- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 11 3A, तीन 2A, एक 1A और दो स्लीपर पावर कार और 17 LHB कोच होंगे. ट्रेन संख्या 01153/01154 की टिकट बुकिंग 18 नवंबर 2023 को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. ट्रेन के टिकटों की बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर होगी.
08:32 PM IST