Western Railway: पश्चिम रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से शुरु हुई 4 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
Western Railway: पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस दिन से चलेगी ये ट्रेनें...
Western Railway: पश्चिम रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. जिसके अनुसार 09325 इंदौर से भिवानी, 09321 इंदौर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, 09341 डॉ. अम्बेडकर नगर से दानापुर, 09324 इंदैर से पुने के लिए चलाई जाएगी. इनकी बुकिंग 12 मई यानि आज से शुरू हो गई है. जिसमें इंदौर से भिवानी तक चलने वाली ट्रेन 15 मई से 30 जून तक, इंदौर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक चलने वाली ट्रेन 17 मई से 28 जून तक, डॉ. अम्बेडकर नगर से दानापुर को जाने वाली ट्रेन 15 मई से 26 जून तक और इंदौर से पूणे तक चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 18 मई से 29 जून तक चलेंगी.
1. गाड़ी संख्या 09325 इंदौर से भिवानी के बीच15 मई से 30 जून तक चलाई जाएगी
2. गाड़ी संख्या 09321 इंदौर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच 17 मई से 28 जून तक चलाई जाएगी.
3.गाड़ी संख्या 09341 डॉ. अम्बेडकर नगर से दानापुर के बीच 15 मई से 26 जून तक चलाई जाएगी.
4.गाड़ी संख्या 09324 इंदैर से पुणे के बीच 18 मई से 29 जून तक चलाई जाएगी.
09325 इंदौर से भिवानी तक
गाड़ी संख्या 09325 इंदौर से भिवानी और 09326 जो भिवानी से इंदौर के लिए चलाई जाएगी. ये ट्रेन 15 मई से शुरू हो जाएगी, जो 30 जून तक चलेगी. यह ट्रेन फतेहाबाद , चंद्रवातिगंज, बारनगर, रतलाम , मंदसोर, निमच, छत्तीसगढ़, भिल्वारा, मंडल , बिजैगर, नसिराबाद,अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवारी, कोसली, झारली,चर्खी दादरी से होते हुए भिवानी तक जाएगी.
09321 इंदौर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
गाड़ी संख्या 09321 इंदौर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा को जाने वाली ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, पलवल, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी और उधमपुर से होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक पहुंचेगी.
09341 डॉ. अम्बेडकर नगर से दानापुर
गाड़ी संख्या 09341 डॉ. अम्बेडकर नगर से दानापुर को जाने वाली ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बिना, सौगोर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेओकी, पंडित दिनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, स्टेशन पर रुकेगी.
09324 इंदैर से पुणे
गाड़ी संख्या 09324 इंदैर से पुणे के बिच चलने वाली यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नगड़ा जंक्शन,रतलाम, गोधर, बड़ोदरा, सूरत, बलसाड़,वापी , वसई रोड, कल्याण जंक्शन पर रुकेगी.
यहां से बुक कर सकते हैं टिकट
अगर आप इस ट्रेन में बुकिंग कराना चाहते हैं तो आज से इसकी बुकिंग सभी PRS काउंटर और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST