Mumbai लोकल में आई तकनीकी खराबी, पैसंजर्स की लगी भीड़- 10-15 मिनट देरी से चल रही ट्रेनें
Mumbai local Train: पश्चिम रेलवे ने X पर ट्वीट कर बताया कि केबल कटने के कारण बोरिवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो से उपनगरीय रेलगाड़ियां नहीं चल रही हैं.
Mumbai local Train: मुंबई की लोकल ट्रेनें आम लोगों के लिए एकमात्र सहारा हैं, रोजाना सफर के लिए बड़ी की आरामदायक है. लेकिन इसी ट्रेन ने आम लोगों के लिए बड़ी टेंशन खड़ी कर दी है. सोमवार सुबह बोरीवली स्टेशन (Borivali Station) पर केबल कटने के बाद ट्रेन में तकनीकी खरीबी आई है, जिस कारण सभी ऊपनगरीय लोकल ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. इस कारण यात्रियों की स्टेशल पर भीड़ जमा हो गई. पश्चिम रेलवे ने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि केबल कटने के कारण बोरिवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो से उपनगरीय रेलगाड़ियां नहीं चल रही हैं. ये बोरीवली स्टेशन पश्चिम रेलवे का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन है, जहां मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव है.
#WRUpdates
— Western Railway (@WesternRly) June 3, 2024
Point No 107/108 at Borivali station has been put right at 10.40 hrs. Trains are operational over Mumbai Suburban with some delay, this will be normalized soon.@RailMinIndia @drmbct
क्यों देरी से चल रही है ट्रेन?
तकनीकी खराबी के कारण बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 से ट्रेनों की आवाजारी बंद है. पश्चिम रेलवे ने बताया कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.
पश्चिमी रेलवे में आई देरी की वजह से Borivali station, Kurar, और Rashtriya Udyan मेट्रो स्टेशंस पर भाड़ी काफी जुट चुकी है. इस पर Metropolitan के Commissioner Dr. Sanjay Mukherjee ने आदेश देते हुए कहा कि एक्स्ट्रा सर्विसेस की शुरुआत करें. फिलहाल Metro लाइंस 2A और 7 में 4 एक्सट्रा ट्रेंस और जोड़ी जा चुकी हैं.
पश्चिमी रेलवे ने उठाया कदम
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
रेलवे का कहना है कि कई मेट्रो स्टेशंस पर भीड़ को देखते हुए हमने फैसला किया है कि हम एक्स्ट्रा सर्विसेस शुरू करेंगे. वैसे तो रोजाना 21 ट्रेनें चलती हैं, लेकिन आज हम 24 ट्रेनें चला रहे हैं.
मुंबई रेंस की रिक्वेस्ट
रेलवे स्टोशंस पर हालात काफी खराब हो चुके हैं. ऐसे में कर्मचारियों को आज के लिए घर से काम करने की मंजूरी दी जाए.
Stampede-like situation on railway platforms. Employees should be given WFH option today, looking at the current situation🙏 @WesternRly https://t.co/DT35YwUblp pic.twitter.com/gdLBFKWbZO
— Mumbai Rains (@rushikesh_agre_) June 3, 2024
12:20 PM IST