बदलापुर में 2 स्कूली बच्चियों के यौन उत्पीड़न पर फूटा लोगों का गुस्सा, रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रोकी लोकल ट्रेन
महाराष्ट्र के ठाणे में 2 स्कूली बच्चियों के उत्पीड़न के मामले के बाद हजारों लोगों ने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए लोकल सेवाओं को बाधित किया है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक नामी स्कूल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. बच्चियों के नाराज माता-पिता के साथ हजारों लोगों ने सुबह से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए लोकल ट्रेन की सेवाओं को बाधित कर दिया है. जिसके बाद कई सारी ट्रेनों को कैंसिल और कुछ को डायवर्ट किया गया है. मामले में स्कूल मैनेजमेंट ने प्रिसिंपल और दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
हजारों लोगों ने रोकी ट्रेन
बच्चियों के उत्पीड़न से गुस्साए अभिभावक और स्थानीय लोग सुबह करीब आठ बजे बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर आ गए और प्रशासन का ध्यान अपनी मांग की ओर आकर्षित करने के लिए ट्रेनों का रास्ता रोक दिया. विरोध प्रदर्शन के कारण सुबह करीब 8 बजे से अप और डाउन रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
VIDEO | People gather in huge number demanding justice after a school sweeper in Maharashtra's Badlapur was arrested for assaulting two young girls. Here's what DCP Sudhakar Pathare said:
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/of9gvxlMuX
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुंबई सेंट्रल रेलवे के DRM ने बताया कि बदलापुर में लोगों के सार्वजनिक आंदोलन के कारण अंबरनाथ और कर्जत के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर स्थानीय सेवाएं प्रभावित हैं. अधिकारी इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
Diversion of following trains due to public agitation at Badlapur via Karjat - Panvel - Bhiwandi Rd
— DRM Mumbai CR (@drmmumbaicr) August 20, 2024
14805 JCO 19.08.2024 YPR-BME AC EXP
ये ट्रेनें भी हुईं डायवर्ट
DN TRAINS DIVERTED VIA DIVA/ DCC PNVL KJT
22159 CSMT MAS CSMT SCH 12:45
11019 CSMT BBS CSMT DEP 14:00
22732 CSMT HYB CSMT SCH 14:10
22497 SGNR TPJ
19667 UDZ MYS
11029 CSMT KOP HELD UP AT BUD FROM 10:05 UP DIVERTED VIA KJT PNVL DIVA
22160 MAS CSMT
22731 HYB CSMT
22226 SUR CSMT VANDE BHARAT
14805 YPR BME (VIA KJT PNVL BIRD )
11014 CBE -LTT
12164 MAS LTT
12263 PUNE NZM DRNT(VIA KJT PNVL BIRD)
02:36 PM IST