Mumbai Local: लातूर एक्सप्रेस का इंजन हुआ खराब तो धीमी पड़ गई लोकल ट्रेन, इस रूट पर हो रही है सेवाओं में देरी
Mumbai Local Train: ठाणे जिले के कलवा स्टेशन के पास लातूर एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे मुख्य लाइन पर मुंबई की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.
Mumbai Local Train: ठाणे जिले के कलवा स्टेशन के पास सोमवार की सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) जाने वाली लातूर एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे मुख्य लाइन पर मुंबई की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सप्ताह के पहले दिन सुबह के व्यस्त समय में सीएसएमटी की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं कम से कम 15 से 20 मिनट देरी से चलीं.
20 मिनट तक रोकी गई ट्रेन
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि लातूर एक्सप्रेस को सुबह करीब साढ़े आठ बजे इसके इंजन में ‘ब्रेक प्रेशर’ की समस्या के कारण कलवा स्टेशन पर लगभग 20 मिनट तक रोका गया, जिसके बाद उसे ठाणे स्टेशन ले जाया गया. लातूर एक्सप्रेस के पीछे चल रही नागपुर-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट तक रुकी रही.
लोगों ने उठाए सवाल
कुछ कार्यकर्ताओं ने मध्य रेलवे के परिचालन संबंधी निर्णयों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मध्य रेलवे की आलोचना विशेष रूप से कल्याण और ठाणे स्टेशनों के बीच पांचवीं और छठी पटरी उपलब्ध होने के बावजूद सीएसएमटी जाने वाली मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों को कलवा स्टेशन के रास्ते फास्ट कॉरिडोर पर चलाने के लिए की.
10 घंटे तक पैसेंजर्स हुए परेशान
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
उन्होंने तर्क दिया कि अतिरिक्त पटरियों के उपयोग से भीड़भाड़ कम करने और लंबी दूरी की ट्रेनों की देरी कम करने में मदद मिल सकती थी. उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को ठाणे जिले के बदलापुर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन के कारण मुख्य लाइन के अंबरनाथ-कर्जत खंड पर लोकल ट्रेन सेवाएं 10 घंटे तक स्थगित रहने से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था.
40 लाख पैसेंजर्स हर रोज करते हैं यात्रा
देश के सबसे व्यस्त रेलवे जोन में से एक, मध्य रेलवे अपने चार मुख्य गलियारों- मेन, हार्बर, ट्रांस-हार्बर और बेलापुर-उरण पर प्रतिदिन 1800 से अधिक उपनगरीय सेवाएं संचालित करता है. इन सेवाओं से प्रतिदिन लगभग 40 लाख यात्री यात्रा करते हैं और इसलिए इसका समयबद्ध और कुशल परिचालन लाखों लोगों के दैनिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है.
05:27 PM IST