पश्चिम रेलवे ने गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की, जानिए क्या है शिड्यूल
पश्चिम रेलवे ने मुम्बई सेंट्रल से 04 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ियां कुल 44 फेरे लगाएंगी. ये रेलगाड़ियां वड़ोदरा व अहमदाबाद से चलाई जाएंगी. इन रेलगाड़ियों में टिकटों की बुकिंग 18 जून से की जा सकेगी.
भारतीय रेलवे ने गणपति के लिए स्पेशल ट्रेनें घोषित कीं (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने गणपति के लिए स्पेशल ट्रेनें घोषित कीं (फाइल फोटो)
पश्चिम रेलवे ने मुम्बई सेंट्रल से 04 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ियां कुल 44 फेरे लगाएंगी. ये रेलगाड़ियां वड़ोदरा व अहमदाबाद से चलाई जाएंगी. इन रेलगाड़ियों में टिकटों की बुकिंग 18 जून से की जा सकेगी.
ये है गाड़ियों का शिड्यूल
मुम्बई सेंट्रल से गोवा स्थित थीविम रेलवे स्टेशन के लिए विशेष द्वीसाप्ताहिक ट्रेन चलाई गई है. यह रेलगाड़ी मुम्बई सेंट्रल से 29 अगस्त से 12 सितम्बर के बीच हर शुक्रवार व मंगलवार को रात 11.55 बजे चलेगी. वापसी में यह रेलगाड़ी थीविम से मुम्बई सेंट्रल के लिए 30 अगस्त से 13 सितम्बर के बीच हर शुक्रवार व मंगलवार को शाम 4.30 बजे चलेगी.
वड़ोदरा से सावंतवाड़ी के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने 01 से 09 सितम्बर के बीच वड़ोदरा से सावंतवाड़ी के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने कल घोषणा की है. यह गाड़ी वड़ोदरा से हर रविवार दोपहर 3.20 बजे चलेगी. वहीं सावंतवाड़ी से यह रेलगाड़ी हर सोमवार सुबह 10 बजे चलेगी.
TRENDING NOW
अहमदाबाद से थीविम के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने 30 अगस्त से 14 सितम्बर के बीच यह रेलगाड़ी अहमदाबाद से हर शुक्रवार शाम 4.15 बजे थीविम के लिए चलाने की घोषणा की है. वहीं थीविम से यह रेलगाड़ी हर शनिवार शाम 4.30 बजे चलाई जाएगी.
अहमदाबाद से सांतावाड़ी के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेलवे ने 27 अगस्त से 11 सितम्बर के बीच अहमदाबाद से हर मंगलवार को सुबह 9.40 बजे गाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी सांतावाड़ी से शाम 4.10 बजे चलाई जाएगी.
12:33 PM IST