दिवाली पर घर जाने की है टेंशन! ट्रेन टिकट अभी भी है वेटिंग, RLWL, GNWL, PQWL... जानें कौन सा होगा सबसे पहले कंफर्म?
Waiting Ticket Rules: दिवाली पर घर जाने की तैयारी है लेकिन टिकट अभी भी वेटिंग में है. यहां चेक करिए टिकट कंफर्म होने के कितने चांसेज हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Waiting Ticket Rules: दिवाली और छठ जैसा त्योहार बस आ ही चुका है. ऐसे में लोग अपने घर जाने की सभी तैयारियां कर चुके हैं. ऐसे में अगर आपका ट्रेन टिकट अभी भी वेटिंग में अटका है, तो आइए जान लेते हैं कि इसके कंफर्म होने की कितनी उम्मीदें है. जी हां, रेलवे अलग-अलग स्थितियों में कई तरह के वेटिंग टिकट को इश्यू करती है. अगर आपने अपने वेटिंग टिकट को ध्यान से देखा होगा, तो आपको पता होगा कि रेलवे GNWL, RLWL जैसे कई कोड दिखते हैं. आइए जानते हैं वेटिंग टिकट पर दिखने वाले इन कोड्स का क्या मतलब होता है और क्या इनके आपके टिकट के कंफर्म होने से कोई सीधा कनेक्शन होता है या नहीं.
RAC (Reservation Against Cancelation)
अगर आपको RAC टिकट इश्यू हुआ है, तो इसका मतलब है कि टिकट कंफर्म न होने पर भी आप सफर कर सकते हैं. लेकिन इसमें एक बर्थ को दो लोगों में बांट दी जाती है. जिसका मतलब होता है कि आपको बैठने की जगह तो मिल जाएगी, लेकिन चैन से सोने की जगह नहीं. RAC टिकट के कंफर्म होने की संभावना सबसे अधिक होती है.
GNWL (Remote Location Waiting List)
वेटिंग लिस्ट में सबसे कॉमन कोड होता है GNWL. इसका मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट. ये टिकट ट्रेन जहां से शुरू होती है उस स्टेशन के लिए जारी किया जाता है. GNWL के कंफर्म होने का चांस सबसे अधिक होता है, क्योंकि जहां से ट्रेन शुरू होती है, वहां सबसे ज्यादा बर्थ मौजूद होते हैं.
RLWL (Remote Location Waiting List)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RLWL टिकट का मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (Remote Location Waiting List). पैसेंजर्स को ये वेटिंग टिकट तब दिया जाता है, जब टिकट पहले और आखिरी स्टेशन को छोड़कर बीच में किसी दो आसपास के स्टेशन के लिए बुक किया जाता है. GNWL की तुलना में इन टिकट के कंफर्म होने के चांस थोड़े कम होते हैं, क्योंकि आमतौर पर बीच के स्टेशनों के लिए कोई कोटा नहीं होता है.
PQWL (Pooled Quota waiting List)
पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL) किसी लंबी दूरी की ट्रेन में बीच के स्टेशनों पर चढ़ने वाले पैसेंजर्स को दिया जाता है. इस टिकट के भी कंफर्म होने के चांसेज बहुत कम होते हैं.
TQWL (Tatkal Quota Waiting List)
तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (TQWL)- जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि तत्काल बुकिंग में कंफर्म टिकट न मिलने वालों को दिया जाता है. ऐसे टिकट के कंफर्म होने की उम्मीद न के बराबर होती है, क्योंकि रेलवे के पास इसके लिए अलग से कोटा नहीं होता है, और इसमें पैसेंजर्स के टिकट कैंसिल कराने की उम्मीद भी न के बराबर होती है.
RSWL (Road Side Waiting List)
RSWL कोड का मतलब है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (Road Side Waiting List). जब कोई टिकट ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए टिकट बुक कराया जाता है, तो उस टिकट पर RSWL कोड लिखा जाता है. ऐसे टिकट की भी कन्फर्म होने की संभावना बहुत ही कम होती है.
02:07 PM IST