वेलंकन्नी उत्सव देखने के लिए कंफर्म टिकट की टेंशन खत्म, रेलवे चलाएगी तीन स्पेशल ट्रेनें, नोट कर लें रूट्स
Velankanni Festival Special Train: सालाना वेलंकन्नी उत्सव के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसी कड़ी में अब पश्चिम रेलवे ने जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Velankanni Festival Special Train: तमिलनाडु में होने वाले सालाना वेलंकन्नी उत्सव के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रही है. अब यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण रेलवे ने सिकंदराबाद और वेलंकन्नी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया था. आपको बता दें कि वेलंकन्नी चर्च तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के दक्षिण के 350 किलोमीटर दूर में स्थित है.
Velankanni Festival Special Train: बांद्रा टर्मिनस-वेलंकन्नी एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग्स
वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक वेलंकन्नी उत्सव में यात्रियों की भीड़ को कम करने के मद्देनजर रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-वेलंकन्नी एक्सप्रेस ट्रेन (09047) चलाई जाएगी. ये ट्रेन रविवार 27 अगस्त 2023 को सुबह 10.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन रात 8.35 बजे वेलंकन्नी पहुंचेगी. इसी तरह वेलंकन्नी-वडोदरा एक्सप्रेस (09048) मंगलवार 29 अगस्त 2023 को सुबह 04.50 बजे वेलंकन्नी से प्रस्थान करेगी. ये अगले दिन यानी बुधवार को शाम 7.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी. ट्रेन की बुकिंग 26 अगस्त 2023 से शुरू होगी.
For the convenience of passengers & to clear the extra rush on the eve of Velankanni festival 2023, a special train will run between Bandra Terminus – Velankanni - Vadodara & Vadodara - Bandra Terminus.
— Western Railway (@WesternRly) August 26, 2023
The booking for Train No. 09047 & 09106 is open from 26th August, 2023. pic.twitter.com/FwhZW6TyEH
Velankanni Festival Special Train: इन स्टेशनों पर रुकेंगी दोनों ट्रेनें
ट्रेन संख्या 09047/09048 दोनों तरफ बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, लोनावाला, पुणे, दाउंद, सोलापुर, कलबुर्गी, वादी, रायचूर, मंथ्रालायम रोड, गुंटाकल, कुद्दापाह, रेनीगुंटा वाया MLPM, कटपडी, वेल्लोर कैंट, तिरुअन्नामलाई, विल्लूपुरम, कुड्डालौर पोर्ट, चिदंबरम, मयिलादुथुराई, थिरुवरूर और नागापट्टिनम स्टेशन पर रुकेगी. इसके अलावा वेलंकन्नी-वडोदरा एक्सप्रेस ट्रेन (09048) वडोदरा तक जाएगी. ऐसे में ये ट्रेन वापी, वलसाद और सूरत स्टेशन पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Velankanni Festival Special Train: वडोदरा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक वेलंकन्नी स्पेशल ट्रेन वडोदरा-बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाई जाएगी. वडोदरा-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09016) रविवार 27 अगस्त 2023 को रात 12.20 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन सुबह 06.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन भरूच, सूरत, वलसाद, वापी, पालघर, बोरीवली और अंधेरी स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन की बुकिंग irctc की बुकिंग साइट और पीआरएस काउंटर पर 26 अगस्त 2023 से शुरू होगी.
06:07 PM IST