अगले साल देश में शुरू हो सकती है हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन, जानिए रेलमंत्री ने क्या-क्या कहा
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इंडियन रेलवे हाइड्रोजन पर चलने वाली ट्रेन पर काम कर रहा है. दिसंबर 2023 तक देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन को रोल-आउट किया जा सकता है. बहुत जल्द वंदे भारत 3.0 को भी शुरू किया जाएगा. इसमें सोने की सुविधा होगी.
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो साभार ट्विटर).
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो साभार ट्विटर).
Hydrogen Train: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इंडियन रेलवे हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन पर काम कर रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दिसंबर 2023 तक इस ट्रेन को रोल-आउट किया जा सकता है. बेंगलुरू में मीडिया से बात करते हुए रेलमंत्री ने कहा कि डिजाइनिंग का काम जोर-शोर से चल रहा है. अगले साल मई-जून तक डिजाइनिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. वर्तमान में देश में ज्यादातर ट्रेन डीजल और इलेक्ट्रिसिटी से चलती हैं. इसके अलावा वंदे भारत 3.0 पर भी काम चल रहा है.
जर्मनी के बाद भारत का नाम आएगा
अगर डाइड्रोजन फ्यूल आधारित ट्रेन को शुरू किया जाता है तो यह दुनिया की गिनी-चुनी ट्रेन होगी जो पूरी तरह क्लीन एनर्जी पर चलेगी. हाइड्रोजन क्लीन एनर्जी के अंतर्गत आता है. अगस्त 2022 में जर्मनी ने दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का संचालन शुरू किया है. भारत की हाइड्रोजन ट्रेन की खास बात यह होगी कि इसका निर्माण और टेक्नोलॉजी दोनों स्वदेशी होगा.
वंदे भारत ट्रेन 3.0 में मिलेगी सोने की सुविधा
वंदे भारत ट्रेन 3.0 स्लीपर क्लास वाला होगा. अभी वंदे भारत और वंदे भारत 2.0 में केवल बैठने की सुविधा है. यही वजह है कि यह अधिकतम 500 किलोमीटर तक की दूरी को ही कवर करता है. इस ट्रेन की सफलता और क्रेज को देखते हुए Vande Bharat 3.0 को स्लीपर बोगी बनाया जाएगा. सोने की सुविधा शुरू हो जाने के बाद यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा कर सकती है. जैसा कि हम जानते हैं वंदे भारत को सेमी बुलेट ट्रेन भी कहते हैं. इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा करने की भी तैयारी चल रही है.
जापानी बुलेट ट्रेन से तेज पिक-अप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अश्विनी वैष्णव ने यहां तक कहा कि 0-100 किलोमीटर की रफ्तार वंदे भारत केवल 52 सेकेंड में पूरा कर लेती है. जापान के बुलेट ट्रेन को भी 55 सेकेंड का समय लगता है. पिछले दो सालों से इसका सफर शानदार रहा है.
Vande Metro का भी किया जा रहा निर्माण
इसके अलावा Vande Metro का निर्माण भी किया जा रहा है. इस ट्रेन से 1950 और 60 दशक के पुराने ट्रेन को रिप्लेस किया जाएगा. रेलमंत्री ने कहा कि वंदे मेट्रो बोगी को खासकर गरीबों और मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया जा रहा है. इससे उनकी यात्रा का अनुभव बेहतर होगा. देश में अभी छह रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं.
जानें किन रूट पर चलने लगी है वंदे भारत
1.दिल्ली से वाराणसी
2.दिल्ली से कटरा
3.मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर
4.हिमाचल के ऊना से चंडीगढ़
5.चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर
6.नागपुर और बिलासपुर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:33 PM IST