Vande Bharat: रेल मंत्री ने कर दिया ऐसा ऐलान की खुशी से झूम उठेंगे आप, बस 3 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से जयपुर का सफर
Vande Bharat Express Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगों को तोहफा देते हुए बता दिया है कि दिल्ली से जयपुर के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लॉन्च होने वाली है.
Vande Bharat Express Train: दिल्ली से जयपुर जाने वालों के लिए गुड न्यूज है. अब इन दो शहरों की दूरी और भी कम हो गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दिल्ली, जयपुर, अजमेर रूट पर एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को शुरू किया जाना है. वैष्णव ने बताया कि इस वंदे भारत ट्रेन के 10 अप्रैल के पहले शुरू हो जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने के पहले कुछ तकनीकी बदलाव को करने की जरूरत है. एक बार ये काम हो जाए तो इस रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन रफ्तार भरेगी.
दिल्ली-जयपुर रूट पर होने हैं ये बदलाव
उन्होंने बताया कि दिल्ली, जयपुर, अजमेर रूट पर दो काम किया जाना है. सबसे पहले तो इस रूट पर मौजूद ट्रैक में कुछ बदलाव करके इसकी स्पीड बढ़ाना, जैसे डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग सिस्टम को लगाना और कुछ घुमावों को हटाना. इसके बाद इस ट्रैक पर ट्रेन 130 KMPH के बजाए 160 KMPH की स्पीड से भागेगी.
इसके साथ ही इस रूट पर स्पेशल पेंटोग्राफ को भी बनाया गया है. पेंटोग्राफ इलेक्ट्रिक ट्रेनों की छत पर लगा एर डिवाइस होता है, जो ओवरहेड लाइन की सहायता से बिजली इकट्ठा करता है. एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) 24 मार्च को जयपुर पहुंच जाएगी.
वंदे भारत की तैयारियों का लिया जायजा
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
अश्विनी वैष्णव इन सभी तैयारियों का जायजा लेने जयपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कैरिज व वैगन अनुरक्षण डिपो, जयपुर का निरीक्षण कर वन्दे भारत ट्रेन के संचालन से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया तथा खातीपुरा स्टेशन का निरीक्षण कर नवनिर्मित भवन में यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) के अनुसार, रेल मंत्री ने कैरिज व वैगन अनुरक्षण डिपो को दिए गये काम को सही समय पर पूरा करने पर संतोष जताया और कहा कि यह वन्दे भारत ट्रेन (Vande Bharat) को चलाने के लिये पूरी तरह तैयार है और शीघ्र ही जयपुर से वन्दे भारत ट्रेन (Delhi Jaipur Vande Bharat Express Train) शुरू की जाएगी.
वैष्णव ने महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा एवं विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं, इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क, स्टेशन रि-डेवलपमेंट, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी इत्यादि पर चर्चा की. बैठक में वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यनिष्पादन की सराहना करते हुये कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने बुनियादी ढांचा, यात्री ट्रेनों के समयपालन, माल लदान, ट्रेक अनुरक्षण कार्यों तथा हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण बेहतर हुआ है.
रेलमंत्री ने किया खातीपुरा स्टेशन का निरीक्षण
रेल मंत्री ने आज खातीपुरा स्टेशन का भी निरीक्षण किया. खातीपुरा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नये भवन के निर्माण और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिये की शेष कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाये जिससे स्टेशन से ट्रेनों को प्रारम्भ और टर्मिनेट करने की सुविधा प्रारम्भ की जा सकें. निरीक्षण के दौरान जयपुर सांसद राम चरण बोहरा और चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी. जोशी भी मौजूद थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:02 PM IST