Vande Bharat Express: अब इस राज्य में भी दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, PM Modi 25 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें सबकुछ
Vande Bharat Express: केरल को उसकी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस ट्रेन को 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे.
Vande Bharat Express: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का तेजी से पूरे भारत में विस्तार हो रहा है. रेलवे बड़ी रफ्तार से इस इंजनलेस ट्रेन को भारत के हर कोने में पहुंचाना चाहती है. इसी क्रम में भारत के दक्षिण राज्य केरल को भी इसकी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को 25 अप्रैल को केरल में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) होने वाली है. राज्य में वंदे भारत ट्रेन पहुंच चुकी है और रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन का ट्रायल रन भी किया जा चुका है.
क्या है नई वंदे भारत ट्रेन का रूट
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केरल को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन ट्रेन अपने सफर में कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसर, टिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकेगी. इस पूरे 501 किमी के सफर को पूरे करने में वंदे भारत ट्रेन को 7.5 घंटे का समय लगना है.
रेलमंत्री वैष्णव ने बताया कि रेलवे की डबल डिस्टेंस सिंग्नल सिस्टम की केरल से शुरुआत होने जा रही है. केरल को इस 25 अप्रैल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जिसे पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक देश के सभी राज्य वंदे भारत ट्रेनों से जुड़ जाएंगे.
केरल में ट्रैक को किया जा रहा है अपग्रेड
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
केरल में वंदे भारत ट्रेन को चलाए जाने के पहले 381 करोड़ रुपये की लागत से केरल में रेलवे ट्रैकों को अपग्रेड किया जा रहा है. बता दें कि केरल में कासरगोड से त्रिवेंद्रम ( तिरुवनंतपुरम ) वाली रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाना है. ऐसे में इस रूट को अपग्रेड कर वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी की रफ्तार से चलने लायक बनाया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:56 PM IST