Vande Bharat: कल मिलेगी देश को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए क्यों खास है ये ट्रेन
Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को देश को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. यह ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी.
(Source: PIB)
(Source: PIB)
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल के बीच स्वदेशी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के नए और अपग्रेडेड वर्जन को हरी झंडी दिखाएंगे. यद देश में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. सरकार ने मेक इन इंडिया अभियान को मजबूत करने के लिए कई सारे प्रयास किए हैं, और वंदे भारत ट्रेन की सफलता इन्हीं में से एक है. 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, प्रधान मंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने घोषणा की कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान, 75 वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Express) देश के हर कोने को जोड़ेगी.
जारी हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल
वंदे भारत की तीसरी ट्रेन के लॉन्च होने के एक दिन पहले रेल मिनिस्ट्री ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. यह वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) हफ्ते में 6 दिन अहमदाबाद से मुंबई के लिए चलेगी. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.10 पर निकलकर 12.10 बजे तक गांधी नगर पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में 2.05 बजे गांधीनगर से निकलकर शाम 8.35 पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. मुंबई से अहमदाबाद तक का सफर पूरा करने में ट्रेन को 5.25 घंटे का समय लगेगा, जबकि गांधीनगर तक ट्रेन को पहुंचने में 6.20 घंटे लगेंगे.
क्यों खास है वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express)
वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी स्पीड, सेफ्टी और सर्विस के लिए जाना जाता है. वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक चल सकती है और इसमें शताब्दी ट्रेन जैसी ट्रैवल क्लास हैं, जो कि पैसेंजर्स को बेहतर सर्विस देती हैं. यह लोगों को पहले से कही कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा देती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इसके अलावा, सभी कोच में ऑटोमैटिक दरवाजे, एक जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन प्रयोजनों के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई, और बहुत ही आरामदायक बैठने की जगह हैं. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग कुर्सियां और बायो वैक्यूम शौचालय भी हैं.
किन रूट्स पर चलती हैं वंदे भारत ट्रेन
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) वर्तमान में दो रूटों नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा और नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चल रही है. गांधीनगर राजधानी और मुंबई के बीच शुरू की जा रही नई वंदे भारत एक्सप्रेस देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. इस साल की शुरुआत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने खजुराहो से भी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की घोषणा की थी. जल्द ही ये ट्रेनें पूरे देश में चलेंगी.
05:16 PM IST