मेट्रो ने शुरू की ये सेवा, अगले 1 घंटे में आम लोगों को उपलब्ध होगी ये सुविधा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को त्रिलोकपुरी संजय झील से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच अपनी सेवा को शुरू कर दिया है.
दिल्ली मेट्रो ने शुरु की अपनी ये सेवा (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो ने शुरु की अपनी ये सेवा (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को त्रिलोकपुरी संजय झील से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच अपनी सेवा को शुरू कर दिया है. मेट्रो भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बटन दबा कर इस सेवा को शुरू किया. इस मौके पर दिल्ली मेट्रो के प्रबंधक निदेशक मंगू सिंह और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस सेवा को दिल्ली के आम लोगों के लिए 2 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. इस सेवा की शुरुआत त्रिलोकपुरी संजय झील व शिव विहार दोनों मेंट्रो स्टेशनों से गाड़ी की शुरुआत कर की जाएगी.
पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए तोहफा
दीपावली से ठीक पहले मेट्रो की ओर से पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए यह बड़ा तोहफा है. इस मेट्रो लाइन से पूर्वी दिल्ली के कई इलाके जोड़े गए हैं. इस सेक्शन के खुलने से पूर्वी दिल्ली के इलाके दक्षिण से लेकर पश्चिम दिल्ली तक से जुड़ जाएंगे. वर्तमान समय में त्रिलोक पुरी में एक जमीन विवाद है. इसके सुलझ जाने पर यात्री मैट्रो के जरिए सीधे मौजपुर से मजलिस पार्क तक का सफर कर सकेंगे.
Shiv Vihar-Trilokpuri section of Delhi Metro's Pink Line flagged off by Union Minister Hardeep Singh Puri and Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/tnJe7rqzIV
— ANI (@ANI) October 31, 2018
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
ये हैं इस रूट के स्टेशनों के नाम
मेट्रो के इस रूट पर मेट्रो त्रिलोकपुरी संजय झील से शुरू होगी, यहां से यह पूर्वी विनोद नगर-मयूर विहार दो, मंडावली-पश्चिमी विनोद नगर, आइपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आइएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, पूर्वी आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बदरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव होते हुए शिव विहार पहुंचेगी.
01:37 PM IST