वीकेंड में राजस्थान की कई ट्रेनें हुई रद्द, कई गाड़ियों का बदला रूट और टाइम, चेक करें अपनी गाड़ी का हाल
Train Cancellation, Reschedule, Regulate: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! वीकेंड में किशनगढ-गहलोता-सखुन स्टेशनों के बीच काम के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है. इससे कई गाड़ियां प्रभावित होंगी. चेक करें रिशेड्यूल, रेगुलेट और कैंसिल हुई गाड़ियों की पूरी लिस्ट.
Train Cancellation, Reschedule, Regulate: यात्रीगण ध्यान दें! उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के जयपुर-मदार रेलखण्ड के मध्य स्थित किशनगढ-गहलोता-सखुन स्टेशनों के मध्य तकनीकि कार्य हेतु दिनांक 02.03.24 व 03.03.24 को ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसके कारण कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को रिशेड्यूल, रेगुलेट और शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों का रूट भी डायवर्ट किए गए हैं.
Train Cancellation, Reschedule, Regulate:: जयपुर-मारवाड़ ट्रेन तीन मार्च तक रहेगी रद्द, कई ट्रेनें होगी शॉर्ट टर्मिनेट
जयपुर-मारवाड़ जंक्शन रेलसेवा (19735) तीन मार्च को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़ जंक्शन जयपुर रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो 02.03.24 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
Train Short Terminate List: राजस्थान की इन गाड़ियों को किया जाएगा शॉर्ट टर्मिनेट
- गाड़ी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो 03.03.24 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 03.03.24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19618, रेवाडी-मदार रेलसेवा 03.03.24 को रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-मदार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
Train Routes Divert: इन गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट
- गाड़ी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-जयपुर-सवाईमाघोपुर-कोटा- नागदा- रतलाम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं .- जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड जं .- अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 19408, वाराणसी-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग मारवाड जं .- अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मारवाड जं .- जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी.
Train Cancellation, Reschedule, Regulate: 3 घंटे 20 मिनट तक लेट होगी ये ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 20 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी. गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में फुलेरा-नरेना के मध्य 15 मिनट रेगुलेट रहेगी.
09:45 PM IST