यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने इस रूट की कुछ ट्रेनों को किया कैंसिल, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: इंडियन रेलवे ने कुछ कारणों से कई रुट के ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है तो कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने इस रूट की कुछ ट्रेनों को किया कैंसिल, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने इस रूट की कुछ ट्रेनों को किया कैंसिल, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: इंडियन रेलवे ने कुछ कारणों से कई रुट के ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है तो कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले ये लिस्ट चेक कर लें.
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
रेलवे के ट्वीट के अनुसार, गोरखपुर से 28 नवम्बर,2023 को चलने वाली 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी. वहीं, नरकटियागंज से 28 नवम्बर,2023 को प्रस्थान करने वाली 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी. नकहा जंगल से 29 नवम्बर, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05036 नकहा जंगल-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. सीवान से 29 नवम्बर, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
Kind attention please:
— DRM Rajkot Divisionᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@wrdrmrjt) November 27, 2023
Following trips of DEMU train are cancelled on 28.11.2023:
1. 09562 – Morvi-Wankaner (Schedule departure 5.55 hrs)
2. 09441 – Wankaner-Morvi (Schedule departure 7.10 hrs)
3. 09442 – Morvi-Wankaner (Schedule departure 7.55 hrs) @WesternRly
भारतीय रेलवे ने कहा कि यार्ड रीमॉडलिंग के कारण चंडीगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें कुछ समय के लिए ट्रैक से दूर रहेंगी.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
रीमॉडलिंग से प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट
चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 1 मार्च 2024 तक
अमृतसर-चंडीगढ़-लालकुआं एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक
चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 1 मार्च तक
चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक
कालका-चंडीगढ़-कटरा एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक
कालका-चंडीगढ़-शिरडी एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) 3 दिसंबर से 2 मार्च तक
आगरा कैंट-चंडीगढ़-होशियारपुर एक्सप्रेस 27, 28, 29, 30 दिसंबर, 1 जनवरी 2024, 3 जनवरी से 6 फरवरी 2024
ट्रेनों कैंसिलेशन लिस्ट
ट्रेन नं. 12284 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा 13/01/2024, 20/01/2024, 27/01/2024 और 03/02/2024 को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
ट्रेन नं. 12283 एर्नाकुलम - हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 16/01/2024, 23/01/2024, 30/01/2024 और 06/02/2024 को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
ट्रेन नं. 12450 चंडीगढ़-मडगांव जं. द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 13/01/2024, 15/01/2024, 20/01/2024, 22/01/2024, 27/01/2024, 29/01/2024, 03/02/2024 और 05 को शुरू होगी /02/2024 पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
ट्रेन नं. 12449 मडगांव जं. - चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 16/01/2024, 17/01/2024, 23/01/2024, 24/01/2024, 30/01/2024, 31/01/2024, 06/02/2024 को शुरू होगी और 07/02/2024 को रद्द कर दिया गया है.
ट्रेन नं. 12484 अमृतसर - कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 14/01/2024, 21/01/2024, 28/01/2024 और 04/02/2024 को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
ट्रेन नं. 12483 कोचुवेली-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 17/01/2024, 24/01/2024, 31/01/2024 और 07/02/2024 को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
ट्रेन नं. 12779 वास्को डी गामा - हजरत निजामुद्दीन दैनिक एक्सप्रेस यात्रा 20/01/2024 से 03/02/2024 तक पूरी तरह से रद्द है.
ट्रेन नंबर 12780 एच. निजामुद्दीन - वास्को डी गामा दैनिक एक्सप्रेस यात्रा 22/01/2024 से 05/02/2024 तक पूरी तरह से रद्द है.
ट्रेन नं. 22653 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 13/01/2024, 20/01/2024, 27/01/2024 और 03/02/2024 को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
ट्रेन नं. 22654 हजरत निज़ामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस 15/01/2024, 22/01/2024, 29/01/2024 और 05/02/2024 को यात्रा पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
ट्रेन नं. 22655 एर्नाकुलम - हज़रत निज़ामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 10/01/2024, 17/01/2024, 24/01/2024 और 31/01/2024 को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
ट्रेन नं. 22656 हज़रत निज़ामुद्दीन-एर्नाकुलम साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 12/01/2024, 19/01/2024, 26/01/2024 और 02/02/2024 को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
ट्रेन नं. 22659 कोचुवेली - योग नगरी ऋषिकेश साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 12/01/2024, 19/01/2024, 26/01/2024 और 02/02/2024 को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
ट्रेन नं. 22660 योग नगरी ऋषिकेश - कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 15/01/2024, 22/01/2024, 29/01/2024 और 05/02/2024 को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
बलिया-दादर एक्सप्रेस- 29/11/23 से 7/1/24 तक तक कैंसिल रहेगी. 01027 दादर गोरखपुर एक्सप्रेस- 28/11/23 से 7/1/24 तक, 01028 गोरखपुर से दादर एक्सप्रेस- 30/11/23 से 9/1/24 तक, 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस- 29/11/23 से 3/1/24 तक, 07652 छपरा जालना एक्सप्रेस- 1/12/23 से 5/1/24 तक तक कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों के रूट को किया गया डायवर्ट
11037/38 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस- 30/11/23 से 6/1/24
11033/34 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस- 29/11/23 से 5/1/24
18609/10 एलटीटी-रांची एक्सप्रेस- 29/11/23 से 5/1/24 तक
22131/32 पुणे-वाराणसी एक्सप्रेस- 27/11/23 से 3/1/24 तक
12791/92 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस- 27/11/23 से 7/1/24 तक
09:43 AM IST