गर्मियों में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, जून के दूसरे हफ्ते में दर्जनभर ट्रेनें कैंसिल, कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट
Train Cancellation and Route Divert: गर्मियों के मौसम में यात्रियों को परेशानी हो सकती है. लखनऊ जं.-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के बीच प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक काम के कारण कई गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं.
Train Cancellation and Route Divert: गर्मियों के मौसम में जहां रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ जून में कई गाड़ियों को कैंसिल और रूट्स डायवर्ट किया गया है. दरअसल यात्रियों की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ जं.-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के बीच प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक काम और रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण कई गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे कैंसिलेशन और रूट्स डायवर्ट की जानकारी के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
Train Cancellation and Route Divert: 09 से 14 जून तक ये गाड़ियां होगी कैंसिल, चेक करें शेड्यूल
श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि से 09 जून,2024 को चलने वाली 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. गोमती नगर से 11 जून,2024 को चलने वाली 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09 से 14 जून,2024 तक चलने वाली 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं .- लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. लखनऊ जं. से 09 से 14 जून,2024 तक चलने वाली 11110 लखनऊ जं .- वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
Train Cancellation and Route Divert: 09 से 14 जून तक कैंसिल होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट
- लखनऊ जं. से 09 से 14 जून,2024 तक चलने वाली 22453 लखनऊ जं .- मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. मेरठ सिटी से 09 से 14 जून,2024 तक चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- आगरा फोर्ट से 09 से 14 जून,2024 तक चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. लखनऊ जं. से 09 से 14 जून,2024 तक चलने वाली 12179 लखनऊ जं .- आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- बेलगावि से 09 जून,2024 को चलने वाली 07389 बेलगावि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. गोमती नगर से 11 जून,2024 को चलने वाली 07390 गोमती नगर-बेलगावि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- छपरा से 10 जून,2024 को चलने वाली 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. आनन्द विहार टर्मिनल से 11 जून,2024 को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- छपरा से 11 जून,2024 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. आनन्द विहार टर्मिनल से 12 जून,2024 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
Train Cancellation and Route Divert: 07 जून से 12 जून तक इन गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट
- छपरा से 08 जून, 2024 को चलने वाली 05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी. यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी.
- गोरखपुर से 09 जून, 2024 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी. यह गाड़ी लखनऊ सिटी एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
- एर्नाकूलम से 07 जून, 2024 को चलने वाली 12522 एर्नाकूलम-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी. यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
- गोरखपुर से 10 जून, 2024 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
- छपरा से 10, 12 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी. यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
कोच्चुवेली से 09, 11 एवं 12 जून, 2024 को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
10:38 PM IST