Train Regulation: 11 दिन तक रास्ते पर रुकेंगी ये 10 ट्रेनें, ये गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट, चेक करें रूट्स
Trains Regulated, Short Terminate: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वारणसी मंडल के छपरा जंक्शन स्टेशन का रिमॉडलिंग कार्य चल रहा है. इस कारण कई गाड़ियां प्रभावित हो रही है. इस कारण 10 गाड़ियों को नियंत्रित किया जा रहा है.
Trains Regulated, Short Terminate: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के छपरा जं. स्टेशन यार्ड का 20 अगस्त, 2023 तक यार्ड रिमॉडलिंग कार्य चल रहा है. इस परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक के कारण कई गाड़ियां प्रभावित हो रही है. लगभग 10 गाड़ियों को रास्ते पर नियंत्रित किया गया है. वहीं, कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनें शॉर्ट ओरिजिनेशन और रिशेड्यूल किया गया है. कई ट्रेनें सिवान, बलिया और छपरा स्टेशन पर ही यात्रा खत्म हो जाएगी.
Trains Regulated, Short Terminate: 09 से 20 अगस्त तक ये ट्रेनें होंगी नियंत्रित
सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस (14005) 09 से 20 अगस्त तक पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) 9 से 20 अगस्त 2023 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 40 मिनट नियंत्रित होकर चलाई जाएगी. फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस (15084 ) नौ अगस्त से 20 अगस्त तक मार्ग में 40 मिनट तक नियंत्रित कर चलाई जाएगी. टाटानगर-थावे एक्सप्रेस (18181) 09, 11,12,15,16 और 19 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे पर 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
Trains Regulated, Short Terminate: 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ये ट्रेन
नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 10, 14 एवं 17 अगस्त 2023 को मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 10, 15 और 17 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. अमृतसर-जयनगर एक्स्प्रेस (14650) 13 और 20 अगस्त 2023 को मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी. अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12408) 12 और 19 अगस्त 2023 को मार्ग में 65 मिनट पर नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
Trains Regulated, Short Terminate: डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
15 अगस्त एवं 19 अगस्त 2023 को डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903) को पूर्व-मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (13121) 14 अगस्त 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. गोरखपुर से 09 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक चलने वाली गोरखपुर-छपरा (05156) अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सिवान में यात्रा समाप्त होगी.
वाराणसी सिटी से 09 से 20 अगस्त 2023 तक चलने वाली वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त होगी. सोनपुर से 09 से 20 अगस्त 2023 तक चलने वाली सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी (05247)छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त होगी.
05:09 PM IST