छह दिन तक कई ट्रेनों के रूट्स होंगे प्रभावित, बिपरजॉय चक्रवात के कारण ये गाड़ी होगी रद्द, चेक करें लिस्ट
Train Regulation and Cancellation: यात्रीगण ध्यान दें! इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण 15 जून 2023 से लेकर 21 जून 2023 तक रेल यातायात प्रभावित रहेगी. इसके अलावा बिपरजॉय चक्रवात तूफान के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेगी. यहां पर देखें पूरी लिस्ट.
Train Cancellation and Regulated: यात्रीगण ध्यान दें! नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 15 जून 2023 से लेकर 21 जून तक 2023 तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. इसके अलावा बिपरजॉय चक्रवात तूफान के कारण रेल यातायात भी प्रभावित होगी. दिल्ली से पोरबंदर जाने वाली गाड़ी को कैंसिल कर दिया है. वहीं, कुछ गाड़ियों की सेवाएं प्रारंभिक स्टेशन से रेगुलेट की जाएगी.
Train Cancellation and Regulated: ये ट्रेनें आंशिक तौर पर होगी रद्द
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक 15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक चलने वाली लुधियाना- भिवानी ट्रेन (04574) लुधियाना से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन हिसार तक संचालित होगी. ये ट्रेन हिसार से लेकर भिवानी के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी. 15 जून से 21 जून तक चलने वाली भिवानी-धुरी (04571) रेलसेवा भिवानी की जगह हिसार स्टेशन से संचालित होगी. भिवानी और हिसार के बीच ये ट्रेन आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा
— North Western Railway (@NWRailways) June 14, 2023
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @raosahebdanve @DrmAjmer @drmbikaner @DRMJaipur @DRMJodhpurNWR @A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @ddrajasthantv @zeerajasthan pic.twitter.com/H1eAs57aho
Train Cancellation and Regulated: चक्रवात तूफान के कारण ये ट्रेनें रद्द
18 जून 2023 से 21 जून 2023 तक रेवाड़ी-बठिण्डा ट्रेन (04782) रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन भिवानी स्टेशन तक संचालित होगी. ट्रेन भिवानी से बठिण्डा तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी. वापसी में 18 जून से 21 जून 2023 तक बठिण्डा-रेवाड़ी रेलसेवा (04781) बठिण्डा से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन भिवानी से संचालित की जाएगी. ये रेलसेवा बठिण्डा-भिवानी के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी. वहीं, 15 जून 2023 को अरब सागर में बिपरजॉय चक्रवात तूफान के कारण दिल्ली सराय-पोरबंदर (20938) को रद्द कर दिया जाएगी.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Train Cancellation and Regulated: इन ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट
नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण 18 जून 2023 से 20 जून 2023 तक जयपुर- हिसार (19791) के बीच जयपुर से प्रस्थान करेगी. ये रेलसेवा भिवानी स्टेशन पर आधे घंटे के लिए रेगुलेट की जाएगी . 21 जून 2023 को हिसार-जयपुर रेलसेवा (19791) हिसार से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन भिवानी स्टेशन पर एक घंटे के लिए रेगुलेट होगी.
07:35 PM IST