10 दिनों तक रद्द रहेंगी यूपी-बिहार से चलने वाली ये ट्रेनें, कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट, चेक करें लिस्ट
Train Cancellation, Short Termination, Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें! वाराणसी मंडल के भटनी यार्ड में इंजीरियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक किया गया है. इस कारण कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. वहीं, कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. चेक करें लिस्ट.
Train Cancellation, Route Divert and Regulation of Trains: वाराणसी मंडल के भटनी यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक है. इस कारण 20 जुलाई 2023 से लेकर तीन अगस्त 2023 तक कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है. वहीं, कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट और कई शॉर्ट ऑरिजनेट की गई है. इसके अलावा कई गाड़ियों के रूट्स को डायवर्ट किए गए हैं.ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह घर से निकलने से पहले एक बार जरूर लिस्ट को चेक कर लें.
Train Cancellation, Route Divert and Regulation of Trains: गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस ट्रेन
गोरखपुर से 20, 24, 27, 31 जुलाई व 03 अगस्त,2023 को चलने वाली गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (15129 ), वाराणसी सिटी से 20, 24, 27, 31 जुलाई व 03 अगस्त,2023 को चलने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15130) निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. छपरा से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी (05155) निरस्त रहेगी.
Train Cancellation Short Termination: इन गाड़ियों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
20, 24, 27, 31 जुलाई और तीन अगस्त 2023 को बनारस-भटनी (01748) अनारक्षित विशेष गाड़ी भटनी के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी. 20, 24, 27 और 31 जुलाई और तीन अगस्त 2023 को बरहज बाजार- भटनी (05150) अनारक्षित विशेष गाड़ी भटनी के साथ सलेमपुर में यात्रा समाप्त होगी. भटनी से 20, 24, 27, 31 जुलाई और तीन अगस्त 2023 को भटनी-वाराणसी (01747) सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी भटनी के साथ मऊ से चलाई जाएगी. भटनी से 20, 24, 27 और 31 जुलाई और तीन अगस्त 2023 को भटनी-बरहज बाजार अनारक्षित विशेष ट्रेन भटनी के स्थान पर सलेमपुर से चलाई जाएगी.
Train Cancellation, Route Divert: इन गाड़ियों के रूट्स हुए डायवर्ट
- सीतामढ़ी से 20, 24, 27, 31 जुलाई और तीन अगस्त 2023 को चलने वाली सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इंदारा के रास्ते चलाई जाएगी.
- आनंद विहार टर्मिनस से 19, 23, 26, 30 जुलाई 2023 और दो अगस्त को चलने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-बलिया छपरा के रास्त चलाई जाएगी.
- नई दिल्ली से 19,23,26 और 30 जुलाई 2023 को चलने वाली नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस (12554) परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी.
- कटिहार से 19,23, 26,30 जुलाई और दो अगस्त 2023 को चलने वाली कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गौरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.
- दरभंगा से 20,24,27, 31 जुलाई 2023 और तीन अगस्त 2023 को चलने वाली दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी (02569)परिवर्तित मार्ग मज्फ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.
- बरौनी से 20, 24, 27 और 31 जुलाई 2023 को चलने वाली बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुज्फ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.
- लखनऊ जंकशन से 24 एवं 31 जुलाई 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गोरखपुर से 24 और 31 जुलाई 2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी. अमृतसर से 23 एवं 30 जुलाई 2023 को चलने वाली अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी.
11:44 PM IST