Train Cancelled: क्रिसमस से पहले एक दर्जन ट्रेनें कैंसिल, आठ ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, जरूर चेक कर लें ये लिस्ट
Train Cancellation, Route Divert and Short Terminate: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रतलाम डाउन यार्ड में प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. जानिए रद्द हुई ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
Train Cancellation, Route Divert and Short Terminate: यात्रीगण ध्यान दें! पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम डाउन यार्ड में ए केबिन से प्लेटफॉर्म संख्या 7 तक कनेक्टिविटी देने के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए. साथ ही कुछ ट्रेन को उनके निर्धारित स्टेशनों से पहले ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. ऐसे में यदि आप क्रिसमस की छुट्टियों में घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार लिस्ट को जरूर चेक कर लें.
Train Cancellation, Route Divert and Short Terminate: नागदा-रतलाम पैसेंजर ट्रेन होगी रद्द, चेक करें लिस्ट
20 दिसम्बर, 2023 से 25 दिसम्बर, 2023 तक की गाड़ी संख्या 09546 नागदा रतलाम पैसेंजर, गाड़ी संख्या 09545 रतलाम नागदा पैसेंजर निरस्त रहेगी. 19 दिसम्बर, 2023 से 25 दिसम्बर, 2023 तक की गाड़ी संख्या 19820 कोटा बडोदरा एक्सप्रेस और 20 दिसमबर, 2023 से 26 दिसम्बर, 2023 तक की गाड़ी संख्या 19819 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 19 दिसम्बर, 2023 से 25 दिसम्बर, 2023 तक की गाड़ी संख्या 19104 कोटा रतलाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 20 दिसम्बर, 2023 से 25 दिसम्बर, 2023 तक की गाड़ी संख्या 19103 रतलाम कोटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 19 दिसम्बर, 2023 से 25 दिसम्बर, 2023 तक की गाड़ी संख्या 09358 रतलाम दाहोद पसेंजर स्पेशल रद्द होगी.
- 19 दिसम्बर, 2023 से 25 दिसम्बर, 2023 तक की गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम पसेजर स्पेशल कैंसिल होगी.
- 24 दिसम्बर, 2023 को इंदौर से चलने बाली गाड़ी संख्या 20936 इंदौर गांधीधाम सुपरफास्ट निरस्त रहेगी.
- 25 दिसम्बर, 2023 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम इंदौर सुपरफास्ट कैंसिल होगी.
- 19 दिसम्बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19320 इंदौर बेराबल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 20 दिसम्बर, 2023 को बैराबल से चलने बाली गाड़ी संख्या 19319 इदौर बैराबल एक्सप्रेस कैंसिल होगी.
इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट मार्ग
- 20, 22 एवं 24 दिसम्बर, 2023 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22902 उदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस त्रिसाप्ताह्टिक एक्सप्रेस वाया उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर-असारवा- अहमदाबाद चलेगी.
- 19, 21 एवं 23 दिसम्बर, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22901 बान्द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस वाया अहमदाबाद-असाखवा-हिम्मतनगर- वडोदरा चलेगी.
- 18 दिसम्बर, 2023 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी सया 19667 उदयपुर सिटी मंसूरू साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी.
- 21 दिसम्बर, 2023 को मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्या 19668 मैसूरू उदयपुर सिटी साप्ताह्टिक एक्सप्रेस वाय वडोदरा-अह्मदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर चलेगी.
- 19, 21 एवं 23 दिसम्बर, 2023 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12996 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस त्रिसप्ताहिक एक्सप्रेस बाया अजमेर-पालनपुर-अह्मदाबाद-वडोदरा चलेगी.
- 20, 22 एवं 24 दिसम्बर, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12995 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर चलेगी.
- 23 दिसम्बर, 2023 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 82654 जयपुर यशवतपुर साप्ताह्टिक एक्सप्रेस वाया अजमेर-पानलपुर-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी.
- 21 दिसम्बर, 2023 को यशवतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 82653 यशवतपुर जयपुर साप्ताह्विक एक्सप्रेस वाय वडोदरा-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर चलेगी.
19 दिसम्बर, 2023 से 25 दिसम्बर, 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा तक चलेगी तथा नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त रहेगी. 20 दिसमबर, 2023 से 25 दिसम्बर, 2023 तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
12:03 AM IST