भारी बारिश के कारण अगले तीन दिन तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, दर्जनों गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट
Train Cancellation, Route Diversion and Partial Cancellation: भारी बारिश के कारण पानी भरने और भूस्खलन के कारण कई गाड़ियां कैंसिल कर दी गई है. वहीं, गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं. घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये लिस्ट.
Train Cancellation, Route Diversion and Partial Cancellation: हुब्बल्ली डिविजन के ब्रैगेंजा घाट में स्थित कासल रॉक और कैरेंजॉल रेलवे स्टेशन के बीच भूस्खलन के कारण कई गाड़ियों को कैंसिल की गई है. इसके अलावा हसनप्रती रोड और काजीपेट रेलवे स्टेशन के बीच ब्रिज नंबर तीन में पानी खतरे के निशान से ऊपर ओवरफ्लो कर गया है. ऐसे में कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी यात्राएं इस हिसाब से ही प्लान करें.
Train Cancellation, Route Diversion and Partial Cancellation: 30 जुलाई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, ये गाड़ियां होगी आंशिक रद्द
30 जुलाई 2023 को यशवंतपुर-वास्को डा गामा (17309), वास्को डा गामा- यशवंतपुर (17310) रद्द कर दी गई है. 28 जुलाई 2023 को हजरत निजामुद्दीन-वास्को डा गामा ट्रेन (12780) बेलगावी-वास्को डा गामा के बीच आंशिक तौर पर रद्द होगी. यह ट्रेन बेलगावी में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी. 30 जुलाई 2023 को चलने वाली टर्वास्को डा गामा- हजरत निजामुद्दीन (12779) वास्कोडामा और बेलगावी के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी. ये गाड़ी बेलगावी से चलेगी.
Train Cancellation, Route Diversion and Partial Cancellation: इन ट्रेनों के रूट्स किए गए डायवर्ट
26 जुलाई 2023 को प्रस्थान कर चुकी यशवंतपुर- हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12649) निजामुद्दीन जंक्शन, अकोला जंक्शन, खंडवा और इटारसी के डायवर्टेड रूट पर चलेगी. यशवंतपुर-गोरखपुर विकली एक्सप्रेस (22534) निजामाबाद जंक्शन, अकोला जंक्शन, खंडवा और इटारसी जंक्शन के रूट पर डायवर्ट की गई है. सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु- दानापुर बाई विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (03252) विजयवाड़ा जंक्शन, दुववादा, विजयनगरम जंक्शन, संबलपुर, बोंडामुंडा जंक्शन, बरकाकाना और गया जंक्शन के डायवर्टेड रूट पर चलेगी.
Train Cancellation, Route Diversion and Partial Cancellation: डायवर्टेड रूट्स पर चलेगी ये ट्रेनें
- 26 जुलाई 2023 को यात्रा शुरू कर चुकी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस- KSR बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस (22692) माजरी जंक्शन, पिंपलखुटी और सिकंदराबाद जंक्शन के डायवर्टेड रूट पर चलेगी.
- 26 जुलाई 2023 को जयपुर-मैसूर बाई विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12976) डायवर्टेड रूट्स बादनेरा जंक्शन, मनमद जंक्शन, दौंद जंक्शन, वादी, गुंटाकल और धर्मावरम जंक्शन पर चलेगी.
- 26 जुलाई को प्रस्थान कर चुकी ट्रेन दानापुर- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (03245) नागपुर, वर्धा जंक्शन, बादनेरा जंक्शन, अकोला जंक्शन, पारली विजयनाथ, विकराबाद जंक्शन और धर्मावरम जंक्शन रूट पर चलेगी.
- 26 जुलाई 2023 को चलने वाली दानापुर-KSR बेंगलुरु विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (06510) नागपुर जंक्शन, वर्धा जंक्शन, बादनेरा जंक्शन, अकोला जंक्शन,पारली वाजीनाथ, विकराबाद जंक्शन और धर्मावरम जंक्शन रूट पर चलेगी.
- 26 जुलाई 2023 को हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्कक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12650) वर्धा जंक्शन, अकोला जंक्शन, पुर्ना जंक्शन, निजामाबाद जंक्शन, काचेगुडा जंक्शन के रूट पर चलेगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
27 जुलाई 2023 को चल चुकी कोरबा-यशवंतपुर वाइनागंगा बाई विकली एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12252) गोंडिया जंक्शन, नागपुर, अकोला जंक्शन, निजामाबाद जंक्शन और कांचेगुडा के डाइवर्टेड रूट पर चलेगी. 25 जुलाई 2023 को प्रस्थान कर चुकी दरभंगा-मैसुरु बागमती विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12577) पेडापल्ली जंक्शन, निजामाबाद जंक्शन, केचागुडा, गुटी जंक्शन, धर्मावरम जंक्शन के डायवर्टेड रूट पर चलेगी.
10:10 PM IST