यात्रीगण ध्यान दें! गोरखपुर- बिहार से चलने वाली ट्रेनें रहेंगी रद्द, दो घंटा लेट होंगी दरभंगा से दिल्ली जाने वाली ये गाड़ियां
Train Cancellation, Short Termination: यात्रीगण ध्यान दें! वाराणसी मंडल के भटनी- छपरा रेल खंड पर सब वे निर्मात के कारण ब्लॉक के हेतु गुरुवार आठ जून 2023 को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. गोरखपुर और बिहार की कई ट्रेनें विशेष रूप से प्रभावित होगी.
Train Cancellation, Short Termination: वाराणसी मंडल के भटनी-छपरा रेल खंड पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गुरुवार आठ जून 2023 को कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बिहार के छपरा, सलेमपुर, बरहज बाजार और बनारस से चलने वाली ट्रेनें विशेष रूप से प्रभावित होंगी. इसके अलावा बिहार के दरभंगा, सहरसा से चलने वाली ट्रेनों को पुननिर्धारित किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट्स भी डायवर्ट किए गए हैं.
Train Cancellation: गोरखपुर- छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन होंगी रद्द
08 जून,2023 को गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी (05156) निरस्त रहेगी. इसी दिन छपरा से चलने वाली छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी (05155) निरस्त रहेगी. सलेमपुर से चलने वाली सलेमपुर-बरहज बाजार अनारक्षित विशेष गाड़ी (05429) तथा बरहज बाजार से चलने वाली बरहज बाजार-सलेमपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी (05150) निरस्त रहेगी. आठ जून को बनारस से चलने वाली बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी (01748) भटनी के स्थान मऊ में यात्रा समाप्त करेगी.
Train Regulation: इन ट्रेनों को किया गया रेगुलेट
आठ जून 2023 को दरभंगा से चलने वाली दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12565) दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी. सहरसा से 08 जून, 2023 को चलने वाली सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12553) सहरसा से 90 मिनट तक पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी. वहीं, हटिया से 07 जून, 2023 को चलने वाली हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस (15027) हटिया से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी गई.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Summer Special Train: गोरखपुर से समर स्पेशल ट्रेन
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु वाया गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा. छपरा-लोकमान्य तिलक (ट)-सीवान विशेष गाड़ी (05063/05064) छपरा से 09 जून,2023 तथा लोकमान्य तिलक(ट) से 11 जून,2023 को चलाई जाएगी. गोरखपुर-बांद्रा (ट)-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन (05053/05054) गोरखपुर से 09 जून,2023 तथा बांद्रा (ट) से 10 जून,2023 को चलाई जाएगी.
09:03 PM IST