Train Cancellation: अगले दो दिन रद्द रहेंगी 32 ट्रेनें, इन राज्यों में जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी, चेक करें लिस्ट
Train Cancellation list: ओडिशा बालासोर रेल दुर्घटना के बाद बहनागा रेलवे स्टेशन में मरम्मत का काम चल रहा है. इस कारण 12 और 13 जून 2023 को 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यहां पर चेक करें पूरी लिस्ट.
Train cancellation: ओडिशा बालासोर रेल हादसे को 10 दिन से अधिक गुजर गया है. इसके बाद भी बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन में मरम्मत का काम जारी है. इस कारण खड़कपुर-भद्रक सेक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द की जा रही है. सोमवार और मंगलवार को भी लगभग तीन दर्जन ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है. इनमें हैदराबाद, एर्नाकुलम, हावड़ा, सिकंदराबाद समेत कई शहरों में जाने वाले ट्रेनें शामिल हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी यात्रा प्लान करने से पहले एक बार रद्द होने वाली लिस्ट को जरूर चेक करें.
Train cancellation: 12 और 13 जून को रद्द रहेंगी ट्रेनें
साउथ ईस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक 12 जून 2023 को एर्नाकुलम-हावड़ा एक्सप्रेस (22878) रद्द हो गई है. शालीमार-पुरी श्री जग्गन्नाथ एक्सप्रेस (18409), शालीमार-विशाखापट्टनम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22853), संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुफरफास्ट एक्सप्रेस (22807), खड़कपुर-जाजपुर केओंझार रोड एक्सप्रेस (18037), हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस (18043), बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल (08031), हावड़ा-पुरी शताबदी एक्सप्रेस (12277), हावड़ा- सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस (22887) रद्द रहेगी.
Train cancellation: 13 जून को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
13 जून को शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22825), शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (18045), शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस (12821), बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल (08411), जालेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल (08415), खड़कपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस (18021), बांगरीपोसी-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12891), भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस (18044), पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (12278), जाजपुर केओंझार रोड- खड़कपुर एक्सप्रेस (18038) भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल (08032) रद्द रहेंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Train cancellation: पुरी से जाने वाली ये ट्रेनें रद्द
13 जून के दिन पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस (12822), पुरी जालेश्वर मेमू स्पेशल ट्रेन (08416), पुरी-भागरीपोसी एक्सप्रेस (12892), खुर्दा रोड-खड़कपुर एक्सप्रेस (18022), भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल (08412), शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस (12881), सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस (12774), पुरी-शालीमार एक्सप्रेस (22836), संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस (20832), पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस (18410), हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (18046), विल्लुपरम-खड़कपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
09:51 PM IST