यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! अगले एक हफ्ते तक रद्द रहेंगी 14 ट्रेनें, छत्तीसगढ़ के यात्रियों को होगी परेशानी
Chattisgarh Train Cancellation: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई है. छह से 10 अगस्त तक कुल 14 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. यहां पर चेक करें पूरी लिस्ट.
Chattisgarh Train Cancellation: रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से चलने वाली एक, दो नहीं बल्कि 14 ट्रेनों के रद्द कर दिया गया है. ट्रैक के रखरखाव, सुरक्षा कारणों से इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में छह से 10 अगस्त तक राजधानी रायपुर, कोरबा और महाराष्ट्र के गोंदिया तक चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रद्द की गई ट्रेनों में लोकल और पैसेंजर दोनों ही ट्रेनें ही शामिल है. आपको बता दें कि इससे पहले तीन से पांच अगस्त तक तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.
Chattisgarh Train Cancellation: छह से 09 अगस्त तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
6 से 9 अगस्त 2023 तक बिलासपुर और रायगढ़ से चलने वाली बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08738/08737) रद्द रहेगी. इसी अवधि में राजधानी रायपुर से चलने वाली रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08746) रद्द रहेगी. छह अगस्त से नौ अगस्त तक रायपुर और दुर्ग से चलने वाली रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08701/08702) रद्द रहेगी. सात अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08745) रद्द रहेगी.
Chattisgarh Train Cancellation: रायपुर से चलने वाली ये ट्रेनें होंगी रद्द
रायपुर से 6 अगस्त 2023 से 9 अगस्त 2023 तक चलने वाली रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08729) रद्द रहेगी. इसी तारीख में गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल (07805/07806) रद्द रहेगी. छह अगस्त से नौ अगस्त तक गोंदिया से प्रस्थान करने वाली गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (07809) रद्द रहेगी. बिलासपुर एवं शहडोल से छह से नौ अगस्त तक चलने वाली बिलासपुर –शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08740/08739) रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Chattisgarh Train Cancellation: सात से 10 अगस्त तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
छह अगस्त से नौ अगस्त तक इतवारी और बालाघाट चलने वाली इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08714/08715) गोंदिया और बालाघाट के बीच रद्द रहेगी. सात अगस्त से 10 अगस्त तक कटंगी से चलने वाली कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (07810) रद्द रहेगी. इसके अलावा सात अगस्त से 10 अगस्त 2023 तक डोगरगढ़ से चलने वाली डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08730) कैंसिल रहेगी.
06:52 PM IST