Train Cancelled: अगले छह दिन तक रद्द रहेंगी दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, यूपी के इन रूट्स पर सबसे ज्यादा असर
Train Cancellation full list: यात्रीगण ध्यान दें! आने वाले कुछ दिनों तक बरेली, वाराणसी समेत कई स्टेशनों से चलने वाली दो दर्जन से भी अधिक ट्रेनें कैंसिल होगी. यहां पर चेक करें ट्रेनों की लिस्ट.
Train cancellation
Train cancellation
Train cancellation full list: यात्रीगण ध्यान दें! आने वाले एक हफ्ते में बरेली और शाहजहांपुर से जाने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल हो गई है. 10 मई से लेकर 16 मई तक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और एडिशनल लूप लाइन का काम चल रहा है. इस कारण से ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. वहीं, इस हफ्ते 11 और ट्रेनें इसके कारण प्रभावित हो सकती है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो सकती है. पैसेंजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्री इसी के मुताबिक प्लान करें.
Train Cancellation list: छह दिन तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
वाराणासी -बरेली ट्रेन (14235) और बरेली-वाराणसी ट्रेन (14236) 10 मई 2023 से 16 मई 2023 तक कैंसिल रहेगी. प्रयागराज-बरेली (14307) और बरेली-प्रयागराज (14308) ट्रेन छह दिन यानी 10 मई 2023 से 15 मई 2023 तक रद्द होगी. लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन (15011) 13 मई से 14 मई 2023 तक रद्द होगी. चंडीगढ़ से लखनऊ वापस आने वाली ट्रेन (15012) 14 मई 2023 और 15 मई को रद्द होगी. लखनऊ आनंद विहार टर्मिनल डबल डकर (12583-84) 14 मई को रद्द रहेगी.
Train Cancellation list: तीन दिन तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस (22453) 12 मई से 15 मई तक कैंसिल रहेगी. वहीं, वापसी में ये ट्रेन (22454) 13 से 16 मई 2023 तक रद्द रहेगी. वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस (15119) 13 मई 2023 और 14 मई, देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस (15120) 14 मई और 15 मई 2023 को कैंसिल रहेगी. नौचंदी एक्सप्रेस (14511-12)13-14 मई और वापसी में 14 और 15 मई को रद्द होगी. वाराणसी-नई दिल्ली (15127-28) 13 मई, 14 मई और वापसी में 14 मई-15 मई 2023 को रद्द होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हावड़ा-देहरादून ट्रेन (12369-70) 13 मई-14 मई 2023 को रद्द रहेगी. वापसी में ये ट्रेन (12370) 14 मई और 15 मई 2023 को रद्द रहेगी. दानापुर- आनंद विहार (13257) 13 और 14 मई को रद्द होगी. ये ट्रेन (13258) वापसी में 14 मई और 15 मई को कैंसिल होगी. बनमंखी- अमृतसर (14617) 13 मई 2023 और 16 मई 2023 को रद्द होगी. वापसी में ये ट्रेन (14618) 11 मई और 14 मई को रद्द रहेगी. गरीब रथ (12203-04) 13 मई 2023 और 14 मई को रद्द होगी.
10:40 PM IST