Train Cancellation, Route Divert: पटरियों में पानी भरने के कारण कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट
Train Cancellation due to Monsoon: मानसून के कारण सड़क के साथ-साथ रेल यातायात भी प्रभावित हो गया है. जानिए कौन सी ट्रेनें होंगी रद्द, किन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट.
Train Cancellation, Route Divert and Short Termination of Trains: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. उत्तर रेलवे के यमुना ब्रिज पर पानी भरने से कई गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. वहीं, कई रेलसेवाओं को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
Train Cancellation, Route Divert and Short Termination of Trains: 15 जुलाई को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
15 जुलाई 2023 को दिल्ली-रेवाड़ी (04470), रेवाड़ी-दिल्ली (04500), दिल्ली-हिसार (04351), हिसार- दिल्ली (04352), कानपुर-भिवानी (14723), भिवानी-कानपुर (14724), जैसलमेर-काठगोदाम (15013) रद्द रहेगी. 14 जुलाई और 15 जुलाई 2023 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली साबरमती- दौलतपुर चौक रेलसेवा (19411) रूपनगर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा रूपनगर-दौलतपुर चौक स्टेशनों के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित
— North Western Railway (@NWRailways) July 15, 2023
रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @DarshanaJardosh @raosahebdanve @DrmAjmer @drmbikaner @DRMJaipur @DRMJodhpurNWR @A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @DDNewsRajasthan @zeerajasthan_ @SachBedhadak pic.twitter.com/NsVVvXPrSB
Train Cancellation, Route Divert and Short Termination of Trains: इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट
15 जुलाई 2023 और 16 जुलाई 2023 को दौलतपुर चौक से प्रस्थान करने वाली दौलतपुर चौर- साबरमती रेलसेवा (19412) रूपनगर से संचालित होगी. ये रेलसेवा दौलतपुर चौक- रूपनगर के बीच आंशिक तौर पर रद्द होगी. 15 जुलाई 2023, 16 जुलाई 2023 और 17 जुलाई 2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली अहमदाबाद-जम्मू तवी (19223) परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर कैंट होकर संचालित होगी. 16 जुलाई, 17 जुलाई और 18 जुलाई को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली जम्मू तवी-अहमदाबाद (19224) परिवर्तित मार्ग जालंधर कैंट-लुधियाना-फिरोजपुर से होकर संचालित होगी.
भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित।
— North Western Railway (@NWRailways) July 15, 2023
रेलसेवाएं रद्द / आंशिक रद्द / मार्ग परिवर्तित रहेगी।@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @DarshanaJardosh @raosahebdanve @DrmAjmer @drmbikaner @DRMJaipur @DRMJodhpurNWR pic.twitter.com/TG0O29owAP
Train Cancellation, Route Divert and Short Termination of Trains:जोधपुर- जम्मू तावी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
15 जुलाई 2023, 16 जुलाई 2023 और 17 जुलाई 2023 को जोधपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (19225) रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर कैंट से होकर संचालित होगी. 15, 16 और 17 जुलाई 2023 को जम्मू तवी से प्रस्थान होने वाली जम्मू तवी-जोधपुर (19226) रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जालंधर कैंट-लुधियाना-फिरोजपुर होकर संचालित होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
16 जुलाई 2023 भावनगर से प्रस्थान करने वाली भावनगर-उधमपुर रेलसेवा (19107) परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर कैंट होकर संचालित की जाएगी.
03:14 PM IST