Train Cancellation: बारिश के कारण उत्तराखंड जाने वाली ये ट्रेनें रद्द, बीच रास्ते में ही इन गाड़ियों को किया गया कैंसिल
Train Cancellation due to Rains: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. 13 और 14 जुलाई 2023 को कई ट्रेनें रद्द होगी. वहीं, पहले ही प्रस्थान कर चुकी कई ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
Train Cancellation due to Rains: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. राजधानी नई दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के लाल निशान से पार कर गया है. इस कारण सड़क के साथ-साथ ट्रेनें भी प्रभावित हुई है. अगले दो दिन तक दिल्ली, उत्तराखंड से चलने वाली 37 ट्रेनों से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई है. वहीं, कई गाड़ियों के रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यदि वह यात्रा कर रहे हैं तो एक बार रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें.
Train Cancellation due to Rains: जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस होगी रद्द
13 जुलाई 2023 को काठगोदाम-जैसलमेर (गाड़ी संख्या 15014) रद्द रहेगी. इसी तरह जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस (15013) 14 जुलाई 2023 को कैंसिल होगी. 13 जुलाई 2023 को भिवानी-कानपुर (गाड़ी संख्या 14724) को रद्द रहेगी. 13 जुलाई 2023 को कानपुर-भिवानी (14723) रद्द रहेगी. 13 जुलाई 2023 को भुज-बरेली एक्सप्रेस (14322) को रद्द रहेगी. 14 जुलाई 2023 को बरेली-भुज ट्रेन (14321) को रद्द होगी.
Train Cancellation due to Rains: आंशिक तौर पर रद्द होगी ये ट्रेनें
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेल सेवा (19031) 13 जुलाई 2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह केवल जयपुर तक ही संचालित होगी. ये ट्रेन जयपुर-योगनगरी ऋषिकेश के बीच आंशिक तौर पर रद्द होगी. वहीं,योगनगरी-ऋषिकेश-अहमदाबाद (19032) 13 जुलाई 2023 को योगनगरी ऋषिकेश के स्थान पर जयपुर (14 जुलाई 2023) से संचालित होगी. यह रेल सेवा योगनगरी ऋषिकेश-जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Train Cancellation due to Rains: अजमेर तक ही संचालित होगी ये ट्रेन
उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेश (19609) रेलसेवा 13 जुलाई 2023 को उदयपुर से प्रस्थान की है, यह अजमेर तक ही संचालित होगी. ये रेलसेवा अजमेर-योगनगरी ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक तौर पर रद्द होगी. गाड़ी संख्या 19610 योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर रेलसेवा जो 14 जुलाई 2023 को योगनगरी ऋषिकेश के स्थान पर अजमेर (15 जुलाई 2023) से संचालित होगी. ये रेलसेवा योगनगरी- ऋषिकेश-अजमेर स्टेशन के मध्य आंशिक तौर पर रद्द होगी.
06:56 PM IST