Train Accident: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, आपस में टकराई 2 मालगाड़ी, कई ट्रेनें हुईं कैंसिल
West Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के बांकुरा (Bankura) के ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन (Ondagram Railway Station) पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं.
West Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जब बांकुरा (Bankura) के ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन (Ondagram Railway Station) पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे के बाद खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया. मालगाड़ियों की इस टक्कर के चलते कई वैगन और इंजन पटरी से उतर गए. सिक्योरिटी ऑफिसर दिबाकर माझी ने बताया कि दुर्घटना का कारण और दोनों ट्रेनें आपस में कैसे टकराईं, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
कैसे हुआ हादसा
ओंडाग्राम स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस ट्रेन (BRN) की शंटिंग चल रही थी. मालगाड़ी (BCN) लाल सिग्नल से आगे निकल गई और रुकी नहीं और बीआरएन रखरखाव ट्रेन के साथ पटरी से उतर गई. सुबह करीब 4.05 बजे लगभग 8 वैगन पटरी से उतर गए. हादसे के बाद ट्रैक की बहाली का काम चल रहा है. जिसमें अप मेल लाइन और अप लूप लाइन 7.45 बजे पहले ही बहाल कर दी गई है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि आद्रा डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, 3 का रास्ता बदला गया है और 2 को समय से पहले समाप्त कर दिया गया.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:50 AM IST