केरल में फिर हुआ वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, शीशे पर आई खरोच, दो हफ्ते के अंदर आया दूसरा मामला
Kerala Vande Bharat Train attacked: केरल में वंदे भारत ट्रेन पर हमले की एक और घटना सामने आई है. पिछले दो हफ्ते में ये दूसरी घटना है. पथराव के कारण शीशे पर खरोच लगी है.
Kerala Vande Bharat Attack: केरल में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की एक और घटना सामने आई है. केरल में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को कथित तौर पर निशाना बनाया. केरल में पिछले 15 दिनों में ये दूसरा मामला है. यह ट्रेन हाल में शुरू की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल को राजधानी तिरुवनंतपुरम में राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
खिड़की के शीशे पर आई खरोंच
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब रेल अधिकारियों ने वलपट्टनम इलाके से ट्रेन के गुजरने के दौरान इसकी एक खिड़की के शीशे पर खरोंच देखी जो कथित तौर पर पथराव के कारण पड़ी है. रेलवे अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित करते हुए कहा कि शक है कि वलपट्टनम से गुजरने के दौरान ट्रेन पर पथराव किया गया था. पुलिस ने कहा कि यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह घटना वलपट्टनम सीमा में हुई थी लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस रूट से गुजर रही थी ट्रेन
पुलिस के मुताबिक ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए गए हैं. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब ट्रेन दोपहर 3 बजकर 27 मिनट पर वलपट्टनम और कन्नूर चिरकल के बीच से गुजर रही थी. ट्रेन कासरगोड से तिरुवनंतपुरम की तरफ जा रही थी. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी कुछ अनजान उपद्रवियों ने कथित तौर पर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया था, जब ये ट्रेन मल्लापुरम जिले के थिरुनावाया और तिरुर के बीच से गुजर रही थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11 जिलों से होकर गुजरती है ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन केरल के 11 जिले- तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक चलती है. रास्ते में ये कोल्लम, कोट्टायम, त्रिशूर, एर्नाकुलम, पठानमथिट्टा, पल्लकड़, मलप्पुरम,कन्नूर, कोझिकोड को कवर करती है. केरल की ये पहली और ये देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन है.इस वंदे भारत ट्रेन से तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच 501 किलोमीटर की दूरी 7.5 घंटे में पूरा हो जाती है. ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से सुबह 5.20 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 तक कासरगोड पहुंचती है.
11:07 PM IST