निपाह वायरस से केरल में 14 साल के लड़के की मौत, इलाज के दौरान पड़ा दिल का दौरा, करीबियों को किया आइसोलेट
Kerala Nipah Virus Death:केरल में मलप्पुरम के 14 साल के एक लड़के की निपाह वायरस से मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है. संक्रमित लड़के को दिल का दौरा पड़ा था.
Kerala Nipah Virus Death: केरल में मलप्पुरम के 14 वर्षीय एक लड़के की निपाह वायरस से रविवार को मौत हो गई. उसका यहां इलाज किया जा रहा था. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है. जॉर्ज ने बताया कि पांडिक्कड़ निवासी लड़के को रविवार सुबह 10.50 बजे दिल का दौरा पड़ा और उसे बचाया नहीं जा सका. गौरतलब है कि साल 2018, 2021 और 2023 में कोझिकोड जिले में और 2019 में एर्नाकुलम जिले में निपाह संक्रमण फैलने के मामले दर्ज किये गये थे.
Kerala Nipah Virus Death: दिल का दौरा पड़ने के बाद किया गया था बचाने का प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बयान जारी कर कहा, ‘संक्रमित मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे बचाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन सभी प्रयास विफल रहे और सुबह 11.30 बजे उसकी मौत हो गई.’’ मंत्री ने कहा कि उसका अंतिम संस्कार अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुरूप किया जाएगा। जॉर्ज ने कहा, ‘जिलाधिकारी लड़के के माता-पिता और परिवार के साथ चर्चा करेंगे और उसके बाद ही अंतिम संस्कार के बारे में कोई फैसला किया जाएगा.’
Kerala Nipah Virus Death: मेडिकल कॉलेज में 30 अलग कमरे और छह बिस्तरों वाला आईसीयू किया था स्थापित
हेल्थ डिपार्मेंट ने मंजेरी मेडिकल कॉलेज में 30 अलग कमरे और छह बिस्तरों वाला आईसीयू भी स्थापित किया था, और उन सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया था जो संक्रमित लड़के के संपर्क में आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बच्चे ने 12 मई को एक निजी क्लीनिक में इलाज की मांग की थी. उसे 15 मई को उसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उसे पेरिंथलमन्ना के एक निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. वहां से उसे कोझिकोड के निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था.
Kerala Nipah Virus Death: इन जिलों में चमगादड़ों में मिली थी निपाह वायरस की एंटीबॉडी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि कोझिकोड, वायनाड, इडुक्की, मलप्पुरम और एर्नाकुलम जिलों के चमगादड़ों में निपाह वायरस की एंटीबॉडी की उपस्थिति का पता चला था. राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि निपाह के प्रकोप की रोकथाम के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसने अतीत में चार मौकों पर राज्य को परेशान किया है.केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने राज्य में निपाह महामारी की रोकथाम के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को एक हाई लेवल बैठक की थी.
भाषा के इनपुट के साथ
05:25 PM IST