Kerala Lok Sabha Chunav Results 2024: तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के थरूर आगे, BJP प्रत्याशी ने हार माना
Kerala Lok Sabha Chunav Results 2024: केरल में लोकसभा की 20 सीट है. तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस के शशि थरूर बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से 16000 से अधिक मत से आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने शशि थरूर से हार स्वीकार की.
Kerala Lok Sabha Chunav Results 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर से मंगलवार को हार स्वीकार कर ली, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि केरल में चुनाव परिणाम इसका संकेत देते हैं कि BJP के लिए लोगों का समर्थन बढ़ रहा है. निवर्तमान मंत्रिमंडल में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि यह ‘‘निराशाजनक’’ है कि वह हार गए, हालांकि BJP ने राज्य में बहुत मजबूती से लड़ाई लड़ी.
बीजेपी 1 सीट पर आगे
उन्होंने कहा, "हम बहुत करीब रहे और हमने रिकॉर्ड वोट हासिल किया है. यह दर्शाता है कि केरल के लोग BJP का समर्थन कर रहे हैं. यह निराशाजनक है कि मैं आज जीत नहीं सका, लेकिन मैंने एक ‘साफ-सुथरा’ प्रचार अभियान चलाया. हमने अपने विपक्ष की तरह विभाजनकारी राजनीति नहीं की. केरल में BJP की बढ़त पूरी तरह से अपेक्षित है और यह जारी रहेगी.
16000 से अधिक वोट से थरूर आगे
बता दें कि कांग्रेस के शशि थरूर बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से 16000 से अधिक मतों से आगे हैं. यह डेटा शाम के 5.30 बजे के आधार पर है. प्रदेश में लोकसभा की 20 सीट है. कांग्रेस 14 सीट, बीजेपी 1 सीट, इंडियन मुस्लिम लीग 1 सीट, KEC 1 लीट पर आगे है. बीजेपी को 16.6 फीसदी और कांग्रेस को 35 फीसदी के करीब वोट मिला है.
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ से BJP के उम्मीदवार जीते
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार कैप्टन ब्रिजेश चौटा ने कांग्रेस के पद्मराज आर पुजारी को 1,49,208 मतों के भारी अंतर से पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इस परंपरागत सीट पर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा है. दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 19 चरण की मतगणना और डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद BJP के उम्मीदवार कैप्टन ब्रिजेश चौटा विजयी हुए हैं. उन्होंने यह सीट कांग्रेस के पद्मराज आर पुजारी को 1,49,208 मतों के भारी अंतर से पराजित कर जीती.
BJP की परंपरागत सीट को बररकार रखा
कैप्टन ब्रिजेश चौटा ने BJP की इस परंपरागत सीट को पार्टी के लिए बरकरार रखा है. इससे पहले निवर्तमान सांसद नलिन कटील ने यह सीट 2009 से 2019 तक लगातार तीन बार BJP के लिए जीती थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुल्लई मुहिलान ने बताया कि BJP के कैप्टन ब्रिजेश चौटा को कुल 7,64,132 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पद्मराज आर पुजारी को कुल 614924 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार BJP के उम्मीदवार कैप्टन ब्रिजेश चौटा ने कांग्रेस के पद्मराज आर पुजारी को कुल 149208 मतों से पराजित कर यह सीट BJP के लिए बरकरार रखी. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीट हैं और यहां दक्षिण कर्नाटक एवं तटीय कर्नाटक की 14 सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को एवं शेष उत्तर कर्नाटक की 14 सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान हुआ था.
05:34 PM IST