Summer Special Train: मुंबई से बनारस जाना हुआ आसान, रेलवे चला रही है 2 समर स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरा शेड्यूल
Summer Special Trains: पैसेंजर्स की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए सेंट्रल रेलवे स्पेशल किराये पर 2 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
Summer Special Trains: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और त्योहार को देखते हुए ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ भी देखने को मिल रही है. हालांकि, रेलवे ने भी इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा तथा ट्रेनों में लोगों की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है.
गर्मी के मौसम के दौरान मुंबई से उत्तर भारत के लिए अधिक ट्रेनों की यात्रियों आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और वाराणसी के बीच 2 समर स्पेशल ट्रेन सर्विस चलाने का फैसला लिया है.
मध्य रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई और वाराणसी के बीच 2 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा चलाई जाएगी।
— Central Railway (@Central_Railway) June 11, 2024
विशेष ट्रेनों के विस्तृत ठहराव समय के लिए कृपया वेबसाइट https://t.co/rtGcEtYQzs पर जाएँ या निकटतम कॉम्प्युटराईज्ड आरक्षण केंद्र पर जाएँ।#CentralRailway… pic.twitter.com/hpcRAwLHZO
TRENDING NOW
चल रही है ये स्पेशल ट्रेन
- 04229 विशेष ट्रेन शुक्रवार दिनांक 14.06.2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
- 04230 विशेष ट्रेन बुधवार दिनांक 12.06.2024 को वाराणसी से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी.
किन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या, शाहगंज और जौनपुर पर रूकेगी. जिसमें 1 वातानुकूलित -II टियर, 1 वातानुकूलित-III टियर, 7 शयनयान श्रेणी, 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन (21 कोच) शामिल हैं.
कैसे होगी बुकिंग
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 04229 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 12.06.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी. विशेष ट्रेनों के हाल्ट और समय की विस्तृत जानकारी के लिए पैसेंजर्स www.enquiry. Indianrail.gov.in या NTES ऐप पर विजिट कर सकते हैं.
08:17 PM IST