Bharat Gaurav: दक्षिण भारत घूमने के लिए IRCTC लेकर आया खास टूर पैकेज, 13 दिन के सफर में होगी इन जगहों की सैर
Bharat Gaurav Tourist Train: इंडियन रेलवे ने सैलानियों को साउथ इंडिया घूमाने के लिए नई भारत गौरव ट्रेन को लॉन्च किया है. 13 दिन के इस पैकेज के लिए उन्हें करीब 54 हजार रुपये का किराया देना होगा.
Bharat Gaurav Tourist Train: इंडियन रेलने ने सैलानियों को घूमने का बेहतरीन मौका देने के लिए 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' की शुरुआत की है. देश के पहले Bharat Gaurav Train में सैलानियों को राम सर्किट में मौजूद भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण जगहों की सैर करने मौका मिलता है. इसी कड़ी में IRCTC ने दक्षिण भारत की सैर के लिए एक और भारत गौरव ट्रेन लॉन्च करने जा रही है. इसकी पहली यात्रा 9 अगस्त 2022 से शुरू होगी.
किन जगहों की होगी सैर
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक सैलानियों को इस South India Tour By Bharat Gaurav Tourist Train में हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तंजावुर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम और श्रीशैलम आदि की सैर करने को मिलेगा.
Revive yourself with "South India Tour” by Bharat Gaurav train covering the prominent sacred and heritage destinations of Southern India with IRCTC tour package of 13D/12N starts from ₹53970/- pp*. For info: https://t.co/GwKz0Vn4By@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 7, 2022
कितने दिन की है यात्रा
TRENDING NOW
IRCTC ने बताया भारत गौरव ट्रेन की साउथ इंडिया टूर में लोगों को 12 रात और 13 दिन की सैर करने को मिलेगा. इसमें लोगों को 8 अगस्त, 2022 से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करना होगा.
कितना लगेगा किराया
पैसेंजर्स को IRCTC के इस South India Tour By Bharat Gaurav Tourist Train में यात्रा के लिए 53,970 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा. अलग-अलग पैकेज के हिसाब से यह बदल भी सकता है.
कैसे कराएं बुकिंग
साउथ इंडिया की सैर कराने वाले इस South India Tour पैकेज में बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस South India Tour By Bharat Gaurav Tourist Train में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 30 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 10 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 29 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 30 फीसदी और 14 से 9 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 60 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 9 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.
09:50 PM IST