सैलानियों के लिए गुड न्यूज, IRCTC लेकर आ रहा स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, कम दूरी की यात्रा के लिए मिलेंगे किफायती ऑफर्स
IRCTC Tour Package: IRCTC अपने सैलानियों के लिए कम दूरी वाले किफायती टूरिस्ट ट्रेन लेकर आने वाला है. यह ट्रेनें भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की थीम पर लॉन्च किए जाएंगे.
IRCTC Tour Package: अगर घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए बड़े काम की खबर है. इंडियन रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) जल्द ही 'भारत गौरव' (Bharat Gaurav) थीम पर कुछ अन्य ट्रेनों को संचालन करने वाली है. इन किफायती स्पेशल ट्रेनों में 3AC के डिब्बे लगे होंगे, जिसमें सैलानियों के लिए खाने के साथ ही घूमने की भी व्यवस्था की जाएगी. IRCTC ने हाल ही में भारत गौरव ट्रेन के जरिए सैलानियों को राम सर्किट पर घूमने के लिए शानदार पैकेज जारी किया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या होगा इंतजाम
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
सूत्रों के मुताबिक, IRCTC जल्द ही अपने भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav) की थीम पर और भी ट्रेनों का संचालन करने वाला है. IRCTC अपने सैलानियों के लिए मंदिरों और टूरिस्ट प्लेस के हिसाब से पैकेज बना रही है, जिसके लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों में ट्रैवल, खाना-पीना और साइट घूमने की भी व्यवस्थाएं होंगी.
✨#ZBizExclusive | IRCTC के लिए बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 7, 2022
🔸भारत गौरव थीम पर कई ट्रेन जल्द लॉन्च करेंगे
🔸छोटी यात्रा के लिए पर्यटन स्थल,धार्मिक स्थानों को जोड़ने वाले #Tourism पैकेज होंगे लॉन्च
🔸सभी पैकेज में किराया ₹3000/दिन के आसपास होगा
जानिए पूरी खबर अंबरीश पांडे से@pandeyambarish pic.twitter.com/PQ7royYdO8
क्या होगा खास
बता दें कि भाकत गौरव ट्रेन थीम पर IRCTC इन टूरिस्ट स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाला है. जिसमें छोटी यात्रा के लिए कई पैकेज लॉन्च किए जाएंगे. जिसमें कई सारे टूरिस्ट प्लेस और धार्मिक स्थानों को जोड़ा जाएगा. इन ट्रैवल पैकेज की कीमत 3000 रुपये प्रतिदिन के आस पास होगी, जिसमें 2-7 सात दिन का पैकेज होगा.
क्या है भारत गौरव ट्रेन
IRCTC ने हाल ही में भारत गौरव ट्रेन को लॉन्च किया है, जो कि भारत कि पहली टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन है, जो नेपाल में भी जाती है. 18 दिन के इस टूरिस्ट ट्रेन में भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थलों के दर्शन होते हैं.इसमें खाना पीना, घूमना, गाइड और रुकने की सारी व्यवस्था शामिल होती है.
10:03 PM IST