Indian Railways का ये फैसला कर देगा आपका दिल खुश, इस टूरिस्ट ट्रेन के किराया में होने वाली है भारी कटौती
Bharat Gaurav Tourist Train: रेलवे भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों के किराए में 20-30 फीसदी तक की कटौती कर सकती है. पैसेंजर्स की कमी के चलते अभी तक 2 भारत गौरव ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है.
Bharat Gaurav Tourist Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने पैसेंजर्स को एक बड़ी खुशखबरी देने वाला है. रेलवे भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों के किराए में 20-30 फीसदी की कमी कर सकती है. हालांकि अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. Bharat Gaurav Tourist Trains को साल भर पहले ही शुरू किया गया था, जिसके किराए में कटौती को लेकर रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को मंजूरी दे रही है. कम बुकिंग के चलते IRCTC को अभी तक 2 भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के टूर पैकेज को कैंसिल करना पड़ा है.
कितना है किराया
पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को IRCTC ने रामायण सर्किट पर चलाया था. 18 दिन वाले इस टूर पैकेज के 3AC का किराया 62,000 रुपये है. सूत्रों ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) को बढ़िया क्वालिटी वाले कोच और अच्छे टूर पैकेज के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन इसके महंगे किराए ने इसे ज्यादातर लोगों की पहुंच से दूर करके लग्जरी ट्रेनों की तरफ धकेल दिया है.
अंतिम निर्णय बाकी
बता दें कि भारत गौरव ट्रेन के किराए में कटौती को लेकर अंतिम फैसला किया जाना अभी बाकी है. लेकिन उन्होंने कहा कि इसकी बुकिंग में कमी को लेकर इसके अधिक किराया और 15 साल पुराने ICF कोच के आरामदायक न होना को बताया जाता रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक सूत्र ने बताया कि स्लीपर और 3AC के किराया को सस्ता करने की मंजूरी दे दी गई है. IRCTC जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेगी. किराया में 20 से 30 फीसदी तक की कटौती की जा सकती है. बहुत जल्द इसे लेकर कुछ ऐलान किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि औसत मिडिल क्लास पैसेंजर्स के लिए इसका किराया बहुत अधिक है. इसके अलावा इसका उपयोग भारत दर्शन ट्रेनों के लिए भी किया जाता है, जो कि बहुत सस्ती हैं.
कैंसिल हो चुकी हैं दो भारत गौरव ट्रेन
पैसेंजर्स की कमी के कारण रेलवे ने अभी तक दो भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों (Bharat Gaurav Tourist Train) को कैंसिल कर दिया है. इसमें से एक भारत गौरव स्पेशल श्री जगन्नाथ यात्रा रेल यात्रा, जो 8 नवंबर को शुरू होनी थी, और दूसरी रामायण सर्किट भारत गौरव ट्रेन है. अधिकारियों ने बताया कि IRCTC ने रेलवे बोर्ड को इस बाबत कई पत्र लिखे हैं, जिसमें पैसेंजर्स की कमी के कारण होने वाले रेवेन्यू के नुकसान के बारे में बताया गया है. इसमें यह भी कहा गया कि टिकटों की कीमत बहुत अधिक थी.
भारत गौरव ट्रेनों में होंगे ये बदलाव
उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि रेलवे बोर्ड ने आखिरकार भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के लिए कुछ बदलावों को मंजूरी दे दी है. पिछले सप्ताह जारी एक लेटर में सिर्फ LHB कोचों के इस्तेमाल की स्वीकृति दी गई है. जिसका अर्थ है कि पैसेंजर्स को ट्रेन के सफर के दौरान आरामदायक बर्थ, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और अन्य सुविधाओं के साथ स्लीपर और एसी 3 कोच होंगे.
07:08 PM IST