रेलवे के रूप में Jio को मिला सबसे बड़ा ग्राहक, 1 जनवरी से मुहैया कराएगा सेवाएं
रिलायंस जियो इंफोकॉम एक जनवरी से भारतीय रेलवे को अपनी सेवाएं मुहैया कराएगा. इस तरह जियो को रेलवे के रूप में अपना सबसे बड़ा ग्राहक मिल गया है, जबकि अधिकारियों के मुताबिक इस गठजोड़ से रेलवे के फोन बिल में 35 प्रतिशत की कमी आएगी.
रिलायंस जियो से करार करके रेलवे के फोन बिल में 35% कमी का दावा है (फोटो- जी न्यूज)
रिलायंस जियो से करार करके रेलवे के फोन बिल में 35% कमी का दावा है (फोटो- जी न्यूज)
रिलायंस जियो इंफोकॉम एक जनवरी से भारतीय रेलवे को अपनी सेवाएं मुहैया कराएगा. इस तरह जियो को रेलवे के रूप में अपना सबसे बड़ा ग्राहक मिल गया है, जबकि अधिकारियों के मुताबिक इस गठजोड़ से रेलवे के फोन बिल में 35 प्रतिशत की कमी आएगी.
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे पिछले छह वर्षों से भारती एयरटेल की सेवाएं ले रहा है, जो रेलवे के कर्मचारियों को 1.95 लाख मोबाइल कनेक्शन मुहैया कराता है. इनका इस्तेमाल क्लोज ग्रुप यूजर (सीयूजी) के तौर पर किया जाता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए रेलवे हर साल करीब 100 करोड़ रुपये के बिल का भुगतान करता है. इसकी वैलिडिटी इस साल 31 दिसंबर को खत्म हो रही है.
रेलवे बोर्ड द्वारा 20 नवंबर को जारी एक आदेश में कहा गया है, 'रेलटेल को ये जिम्मेदारी दी गई था कि भारतीय रेलवे के लिए फ्रेश सीयूजी स्कीम को अंतिम रूप दे, क्योंकि मौजूदा स्कीम 31 दिसंबर 2018 को खत्म हो रही थी. नई सीयूजी स्कीम को रेलटेल ने अंतिम रूप दिया है और रिलायंस जियो इंफोकॉम को योजना लागू करने का ठेका दिया गया है.'
TRENDING NOW
(एजेंसी इनपुट के साथ)
09:17 PM IST