8 भाषाओं में आया यह रेलयात्री एप, PNR से लेकर यात्रा तक की मिलेगी पूरी जानकारी
रेलयात्रा से जुड़ी विविध जानकारी एवं टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली रेलयात्री एप को 8 भारतीय भाषाओं में पेश किया गया है. एप पहले से हिंदी भाषा में उपलब्ध थी जिसमें अब मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ को भी शामिल किया गया है.
यात्री इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. (Twitter)
यात्री इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. (Twitter)
रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलयात्रा से जुड़ी विविध जानकारी एवं टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली रेलयात्री एप को 8 भारतीय भाषाओं में पेश किया गया है. एप पहले से हिंदी भाषा में उपलब्ध थी जिसमें अब मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ को भी शामिल किया गया है.
आइओएस और विंडोज पर भी उतारा जायेगा एप
कंपनी ने बताया कि अभी इन भाषाओं में एप की सुविधा केवल एंड्रॉयड पर उपलब्ध है. जल्द ही इन्हें आइओएस और विंडोज पर भी उतारा जायेगा. इससे आईफोन और विंडोज फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर भी इस एप की मदद ले सकेंगे.
रेलयात्री देश में निर्मित एप है
कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष राठी ने कहा कि रेलयात्री देश में निर्मित एप है, जिसे भारतीय उपयोक्ताओं के लिए भी बनाया गया है. एप को साधारण और इस्तेमाल में आसान बनाने पर जोर देते हुए हमने यूजर की मूल भाषा में उन्हें यह सुविधा देने का विचार बनाया.
TRENDING NOW
Adani Group के लिए एक और बुरी खबर! Moody's ने 7 कंपनियों की रेटिंग निगेटिव की, Stocks में चौतरफा बिकवाली
PAN 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी: क्या 'बेकार' हो गया आपका मौजूदा पैन कार्ड? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब
कैसे करें डाउनलोड
यात्री इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप पर PNR स्टेटस, रनिंग Train स्टेटस, भारतीय रेलवे टाइमटेबल, IRCTC अधिकृत ई-टिकटिंग एजेंट से ट्रेन टिकट की बुकिंग, पूर्वानुमान और बुकिंग रेट सहित सीट उपलब्धता, स्टेशनों के बीच की ट्रेन, ट्रेन में खाना उपलब्ध कराने जैसी अन्य कई सुविधाओं का पैकेज है. इसके यूजर 3 करोड़ से ज्यादा संख्या में हैं. हालांकि यह ऐप सीआरआईएस, एनटीईएस या IRCTC से संबद्ध नहीं है.
एजेंसी इनपुट के साथ
03:20 PM IST