रेलवे का स्पेशल इंजन ट्रायल में पास, पहले से ज्यादा ताकतवर और आधुनिक फीचर्स से है लैस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Apr 28, 2020 03:14 PM IST
Indian Railways के Chittaranjan Locomotive Works की ओर से बनाए गए 9,000 HP की ताकत वाले बेहद ताकतवर इंजन ने सभी परीक्षाओं को पास कर लिया है. जल्द ही ये इंजन भारी भरकम मालगाड़ियों को लेकर पटरियों पर दौड़ता दिखाई देगा. चितरंजन लोकोमोटिव की ओर से बनाया गया ये इंजन एक फ्रेट लोकोमोटिव है. रेलवे की मानक तय करने वाली संस्था Research Design and Standards Organisation (RDSO) की ओर से इस इंजन के ट्रायल किए जा रहे थे जिसे इसने सफलता पूर्वक पास कर लिया है.
1/5
100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर हुआ ट्रायल
2/5
इंजन में किए गए हैं कई बदलाव
अधिकारियों के मुताबिक चितरंजन लोकोमोटिव की ओर से तैयार किया गया ये लोकोमोटिव WAP-7 और WAG-9 लोकोमोटिव की क्षमताओं को बढ़ा कर बनाया गया है. WAP-7 और WAG-9 जहां 6,000 HP की ताकत पैदा करते हैं वहीं ये इंजन 9,000 HP की ताकत पैदा करता है. इस इंजन के ट्रैक्शन कनवर्टर, ट्रांस्फॉर्मर, ट्रैक्शन मोटर, बोगी और कार बॉडी में कई बदलाव किए गए हैं.
TRENDING NOW
3/5
एक जगह से दूसरी जगह माल पहुंचाने में होगी आसानी
4/5