Special Train: प्लान कर रहे हैं गोवा ट्रिप, कंफर्म टिकट की टेंशन हो जाएगी दूर, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
Independence Day 2023, Goa Special Train: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेलवे द्वारा गोवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जानिए ट्रेन के रूट्स और टाइमिंग्स.
Independence Day 2023, Goa Special Train: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर कोई लॉन्ग वीकेंड पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. यदि आप गोवा का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कंफर्म टिकट की टेंशन दूर कर लें. रेलवे द्वारा जल्द ही गोवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए बेंगलुरु से गोवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ऐसे में यदि आप भी गोवा जाना चाहते हैं तो एक बार ट्रेन का रूट और शेड्यूल पूरा चेक कर लें.
Goa Special Train 14 और 15 अगस्त को चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
DRM बेंगलुरु ने ट्वीट कर बताया कि 14 अगस्त और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एम.विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल-वास्को डामा- SMVB स्पेशल एक्सप्रेस (06501/06502) ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन की केवल एक ही ट्रिप होगी. 14 अगस्त 2023 को SMVB-VSG ट्रेन (06501) शाम साढ़े पांच बजे सर एम विश्वेश्वरैया स्टेशन से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे वास्को डा गामा स्टेशन गोवा पर पहुंचेगी.
Goa Special Train: इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन
VSG-SMVB स्पेशल ट्रेन (06502) वापसी में वास्को डा गामा गोवा से दोपहर ढाई बजे प्रस्थान करेगी. ये अगले दिन यानी 16 अगस्त को सुबह पांच बजे सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु में पहुंचेगी. दोनों तरफ ये स्पेशल ट्रेन तुमाकुरु, अरसिकेरे जंक्शन, बीरपुर, दावनगेरे, हरिहारा, ममाइलारा हवेरी, एस.एस.एस हुब्बबली जंक्शन, धारवड़, लोंडा, कासल रॉक, कुलेम, सानवेरदम चच, मडगांव और वास्को डा गामा पर रुकेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
15 अगस्त 2023 को कुछ ट्रेनें कैंसिल हो गई है. ट्रेन संख्या 04413 गाजियाबाद-दिल्ली EMU एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और 04447 गाजियाबाद-दिल्ली ईमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04486, 04940 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन भी 15 अगस्त को कैंसिल रहेगी.
05:12 PM IST