महाकुंभ के लिए दो साल पहले ही रेलवे ने कसी कमर, चलाई जाएगी 1200 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें रूट्स
Railway Special Trains for Mahakumbh: साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. दो साल पहले ही रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे महाकुंभ के लिए 1200 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा.
Railway Special Trains for Mahakumbh: महाकुंभ साल 2025 में प्रयागराज में आयोजित होगा. हिंदू धर्म के इस सबसे बड़े मेले के लिए भारतीय रेलवे ने दो साल पहले से ही कमर कस ली है. भारतीय रेलवे देश के अलग- अलग हिस्सों से लगभग 1,200 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा. ताकि इस विशाल धार्मिक आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके. यही नहीं, रेलवे ने प्रयागराज में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े विकास कार्यों के लिए 837 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं.
Railway Special Trains for Mahakumbh: ट्रेन में होंगे 16 कोच
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) हिमांशु बडोनी ने उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) और उत्तर रेलवे (एनआर) की तैयारियों पर रिपोर्ट शेयर की है. हिमांशु बडोनी ने कहा कि कुंभ 2019 में आठ कोच वाली 800 ट्रेनें संचालित की गई थी. इस बार प्रत्येक ट्रेन में 16 कोच होंगे और ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है. जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकता है.' प्रशासन को उम्मीद है कि इस आयोजन में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे.
Railway Special Trains for Mahakumbh: इन स्टेशनों से संचालित होंगी ट्रेनें
डीआरएम ने कहा कि महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें शहर के प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, चेओकी, प्रयागराज रामबाग, झूंसी, प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशनों से संचालित होंगी. उन्होंने कहा कि रेलवे से संबंधित सभी कार्यों को अक्टूबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। छह मुख्य दिनों में ट्रेनों से 15 करोड़ से अधिक लोगों के शहर में आने की उम्मीद है, जिसके लिए रेलवे सुविधाएं बढ़ाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रेलवे ने यात्री सुविधा के लिए शहर में 19 आरओबी (रेल ओवरब्रिज) और आरयूबी (रेल अंडरब्रिज) के निर्माण के लिए 837 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. 19 में से चार पर काम लगभग पूरा हो चुका है और इसी महीने इन्हें चालू कर दिया जाएगा. 7वें पर काम चल रहा है जबकि 8वें का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है.
07:47 PM IST