PM Modi ने झारखंड में दिखाई 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, 20,000 लोगों को मिली अपने घर की सौगात
Jharkhand New Vande Bharat Traon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.
Jharkhand New Vande Bharat Traon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे और टाटानगर, झारखंड में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) लाभार्थियों को मंजूरी पत्र वितरित करेंगे.
टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी।#RailInfra4Jharkhand and #VandeBharatExpress pic.twitter.com/IPuFEk3jUu
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 15, 2024
6 नई वंदे भारत ट्रेनें हुई लॉन्च
पीएम मोदी ने आज 6 नयी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Trains) को हरी झंडी दिखाई. इन रेलगाड़ियों के परिचालन से संपर्क सुविधा, सुरक्षित यात्रा और यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी. रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी. रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि नयी वंदे भारत ट्रेन के संचालन से इनकी संख्या 54 से बढ़कर अब 60 हो जाएगी.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बयान में कहा गया, "वंदे भारत पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार हो रहा है और बेहतर संपर्क सुविधा के लिए इसमें नयी ट्रेन को शामिल किया जा रहा है. मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई ये ट्रेन लाखों यात्रियों को 'लक्जरी' और अत्याधुनिक सुविधाएं देती है."
11:19 AM IST