ट्रेन की पटरियों पर मजाक में भी रखा कोई समान तो हो जाएगी इतने साल की जेल, देना होगा भारी जुर्माना
Written By: कुमार सूर्या
Wed, Sep 11, 2024 05:50 PM IST
Railway Rules: बीते कुछ दिनों में ट्रेन दुर्घटनाओं की घटनाओं में काफी तेजी देखी जा रही है. हालांकि, रेलवे ने बताया कि पिछले कुछ समय में ऐसी कई सारी वारदात भी देखने को मिली है, जहां कुछ लोगों ने साजिश के तहत या बस बहकावे में ट्रेन को क्षति पहुंचाने की कोशिश की है. ऐसे में यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि किसी भी ट्रेन पर ऐसे पथराव करना या रेलवे ट्रैक को क्षति पहुंचाना कानूनन अपराध है और अगर कोई ऐसा करते पकड़े जाते हैं, तो जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. वहीं इसके अलावा दोषी को मोटा जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
1/5
रेलवे ने बनाएं है सख्त नियम
2/5
क्या कहता है रेलवे का कानून?
The Railways Act, 1989 - Section 154 के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति उतावलेपन या लापरवाही से कोई कार्य करता है, या उसके किसी चूक से ट्रेन से यात्रा कर रहे किसी भी यात्री की सुरक्षा में खतरा होने की संभावना होती है, तो उसे एक साल की जेल की सजा हो सकती है. इसके अलावा उनपर जुर्माना भी लग सकता है या दोनों सजा हो सकती है.
TRENDING NOW
3/5
5 साल की होगी जेल
4/5