ये है भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन, 4 दिन में चलती है 4198KM, 9 राज्यों में करती है सफर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 18, 2024 08:59 PM IST
Indian Railway longest Train- Vivek Express: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क हैं, जिससे हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. हर दिन 10 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनें इस देश में चलती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे लंबा सफर कौन सी पैसेंजर ट्रेन तय करती है. देश में विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) के पास ये रिकॉर्ड दर्ज है. ये ट्रेन करीब 4 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर 4 दिन में पूरा करती है. आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में सबकुछ.
1/5
कब शुरू हुई थी विवेक एक्सप्रेस
2/5
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक जाती है ट्रेन
TRENDING NOW
3/5
9 राज्यों से गुजरती है ट्रेन
4/5
क्या है ट्रेन का शेड्यूल?
Dibrugarh–Kanyakumari Vivek Express हफ्ते में दो दिन (मंगलवार, शनिवार) को चलती है. इसमें 19 कोच हैं. तीन एसी कोच है. 6 जनरल कोच हैं और 9 स्लीपर क्लास है. ट्रेन में पैन्ट्री कार भी है. ट्रेन का नंबर 15905- 15906 है जो दोनों तरफ से चलती है. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से शाम 7.25 पर निकलकर करीब 74.35 घंटे बाद रात 22.00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है.
5/5