Indian Railways: रेल टिकट में PNR नंबर का क्या है मतलब ? कैसे यह 10 डिजिट आता है पैसेंजर्स के काम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, May 07, 2022 04:54 PM IST
Indian Railways: जब आप ट्रेन से सफर के लिए रिजर्वेशन कराते हैं या टिकट लेते हैं तो उस टिकट पर एक 10 डिजिट का पीएनआर नंबर (PNR number) छपा होता है. यह महज एक नंबर नहीं है, बल्कि इस नंबर के कई इस्तेमाल हैं. पीएनआर नंबर का फुल फॉर्म (PNR railway full form) है- पैसेंजर नेम रिकॉर्ड. यह नंबर एक उपयोगी नंबर होता है.
1/5
एक यूनिक नंबर है पीएनआर
2/5
पीएनआर बताता ये स्टेटस
TRENDING NOW
3/5
कैसे काम करता है पीएनआर
सेंटर ऑफ रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CSIR) एक डेटाबेस रन करता है. इसमें पैसेंजर्स की सभी जानकारी फीड और स्टोर की जाती है. जब भी कोई व्यक्ति आईआरसीटीसी की वेबसाइट, निजी यात्रा वेबसाइटों या टिकट काउंटरों पर भारतीय रेलवे का टिकट खरीदता है, तो सिस्टम हर बार 10 अंकों का पीएनआर स्टेटस नंबर जेनरेट करता है.
4/5