Indian Railways: शुरू हुई Platform Ticket की बिक्री, पांच गुना तक महंगे टिकट पर मंत्रालय की आई सफाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Mar 05, 2021 03:21 PM IST
Indian Railways: भारतीय रेल ने लंबे समय बाद आज से प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. लेकिन दिल्ली (Delhi) के सभी रेलवे स्टेशनों पर आपको अब पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा कीमत पर यह प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने होंगे. इसी तरह, मुंबई (Platform ticket price in Mumbai) सहित देश के दूसरे हिस्सों में प्लेटफॉर्म टिकट में बढ़ोतरी कर दी गई है. हालांकि, इस मुद्दे पर रेल मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि बढ़ोतरी अस्थायी तौर पर की गई है. मंत्रालय के मुताबिक प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जाने के पीछे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना और गैर ज़रूरी लोगों को स्टेशनों पर जाने से रोकना है.
1/5
30 रुपये में खरीदना होगा प्लेटफॉर्म टिकट
2/5
गैर ज़रूरी लोगों को स्टेशनों पर जाने से रोकना है मकसद
दिल्ली, मुंबई, भोपाल सहित देश के कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के रेट 30 रुपये से लेकर 50 रुपए तक किये जाने के बाद अब रेल मंत्रालय ने इस पर सफाई दी है. रेलवे मंत्रालय के मुताबिक प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जाने के पीछे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना और गैर ज़रूरी लोगों को स्टेशनों पर जाने से रोकना है. (PTI)
TRENDING NOW
3/5
मुंबई में प्लेटफॉर्म टिकट 5 गुना महंगा
मुंबई में भी प्लेटफॉर्म के दाम बढ़ चुके हैं. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन (MMR) के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम 5 गुना तक बढ़ा दिए हैं. मुंबई में प्लेटफॉर्म टिकट के नए रेट 1 मार्च से लागू हो चुके हैं और 15 जून तक रहेंगे. यहां प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 50 रुपए रखा गया है, ताकि ज्यादा लोग स्टेशन में बेवजह न आएं, ताकि भीड़ न बढ़े और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. (ज़ी बिज़नेस)
4/5