महंगे होटलों में क्यों खर्च कर रहे हैं पैसा! सिर्फ 20-40 रुपये में यहां मिल जाएगा AC रूम
Written By: कुमार सूर्या
Mon, Sep 09, 2024 09:06 PM IST
AC waiting room: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवल करने के लिए ट्रेन एक बहुत ही सुगम साधन है. लेकिन अगर आपको कम समय के लिए किसी दूसरे शहर में सफर करना है, तो महंगे होटल में पैसा खर्च की आपको कोई जरूरत नहीं है.
1/5
IRCTC की है खास सर्विस
2/5
सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा AC रूम
TRENDING NOW
3/5
क्या है IRCTC की ये सुविधा?
4/5
Retiring Room के लिए कितना है चार्ज?
इस सुविधा के लिए IRCTC 20 रुपए से 40 रुपए के बीच चार्ज करता है. अगर आप रिटायरिंग रूम बुक करा रहे हैं तो इसका चार्ज 24 घंटे तक 20 रुपए हो सकता है. वहीं अगर डॉर्मेट्री रूम ले रहे हैं तो 24 घंटे तक इसका चार्ज 10 रुपए हो सकता है. इसके अलावा 24 से 48 घंटे के बीच रिटायरिंग रूम की कॉस्ट 40 रुपए और डॉर्मेट्री रूम का किराया 20 रुपए हो सकता है.
5/5