Odisha Train Accident: आखिर कैसे हुआ इतना भयंकर हादसा? रेल मंत्री वैष्णव ने बता दिया 288 लोगों की मौत की असली वजह
Odisha Train Accident: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बताया कि आखिर कैसे ओडिशा में इतना भयंकर रेल हादसा हो गया.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भयंकर रेल हादसे में 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसके साथ ही इसमें 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ऐसे में पूरा देश ये जानना चाहता है कि सैकड़ों लोगों की जान लेने वाले इस दुर्घटना के पीछे आखिर क्या कारण रहा है. घटना के तुरंत बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw ) तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे, जहां से वह लगातार स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. वैष्णव ने रविवार को बता दिया कि मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और 288 लोगों की जान लेने वाले इस ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट के असली कारण का पता चल गया है.
कैसे हुआ ये हादसा
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की है. उन्होंने बताया कि इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण ये भंयकर रेलवे हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और जांच रिपोर्ट आने दीजिए लेकिन हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है.
#WATCH | The root cause of this accident has been identified. PM Modi inspected the site yesterday. We will try to restore the track today. All bodies have been removed. Our target is to finish the restoration work by Wednesday morning so that trains can start running on this… pic.twitter.com/0nMy03GUWK
— ANI (@ANI) June 4, 2023
बुधवार तक चालू हो जाएगा ट्रैक
रेल मंत्री वैषणव ने आगे कहा कि हमारा ध्यान अभी सिस्टम की बहाली पर है और बुधवार सुबह तक काम खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. भारतीय वायु सेना (IAF) ने भी मृतकों और घायलों को निकालने के लिए Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैष्णव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया. हम आज रेलवे ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे. सभी शवों को हटा दिया गया है. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है, ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें चलना शुरू हो सकें."
तेजी से चल रहा है मरम्मत का काम
इससे पहले शनिवार को रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने जानकारी दी थी कि ओडिशा के बालासोर में मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि अधिकारी दुर्घटना स्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. 7 पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, और 3-4 रेलवे और रोड क्रेन को जल्द से जल्द बहाली के लिए तैनात किया गया है. अधिकारी दुर्घटना स्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:50 AM IST